Tata Altroz Facelift First Images Out ahead of 22 May 2025 Launch, check all details नए लुक में लौट रही टाटा की ये प्रीमियम हैचबैक कार, सामने आई पहली फोटो; 22 को होगी लॉन्चिंग, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Altroz Facelift First Images Out ahead of 22 May 2025 Launch, check all details

नए लुक में लौट रही टाटा की ये प्रीमियम हैचबैक कार, सामने आई पहली फोटो; 22 को होगी लॉन्चिंग

टाटा की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज फेसलिफ्ट कार नए लुक में वापस लौट रही है। इसकी पहली फोटो सामने आ गई है। इसकी लॉन्चिंग 22 को होने वाली है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 May 2025 04:53 PM
share Share
Follow Us on
नए लुक में लौट रही टाटा की ये प्रीमियम हैचबैक कार, सामने आई पहली फोटो; 22 को होगी लॉन्चिंग

टाटा मोटर्स की लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज (Altroz) अब नए अवतार में दस्तक देने के लिए तैयार है। कंपनी ने हाल ही में इसका एक टीजर वीडियो जारी किया है, जिससे नई अल्ट्रोज फेसलिफ्ट (Altroz Facelift) की पहली झलक सामने आई है। इस नए अपडेट में डिजाइन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। हालांकि, इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें:क्रेटा को टक्कर देने आ रही मारुति की ये धांसू SUV, जानिए संभावित डिटेल्स

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Tata Altroz

Tata Altroz

₹ 6.5 - 11.16 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

नए अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में क्या बदला?

नए अल्ट्रोज फेसलिफ्ट (Tata Altroz Facelift 2025) में एक्सटीरियर का लुक पूरी तरह से रिफ्रेश किया गया है। ये अपडेट न सिर्फ स्टाइल को बेहतर बनाते हैं, बल्कि कार को और ज्यादा प्रीमियम लुक भी देते हैं।

इसमें मिलने कुछ खास बदलावों पर नजर डालें, तो इसमें नया फ्रंट ग्रिल और शार्प हेडलैंप डिजाइन देखने को मिलती है। इसमें कनेक्टेड टेल लाइट्स, नए अलॉय व्हील्स का डिजाइन मिलेगा। इसमें पॉप-आउट डोर हैंडल्स मिलते हैं, जो पहले केवल महंगी कारों में देखने को मिलते थे। इसमें नया कलर स्कीम देखने को मिलता है।

इंटीरियर में मिलेगा हाई-टेक एक्सपीरियंस

अल्ट्रोज रेसर (Altroz Racer) के साथ जो इंटीरियर अपडेट्स देखने को मिले थे, वही इस फेसलिफ्ट (Facelift) मॉडल में भी जारी रहेंगे। इसमें डुअल डिजिटल स्क्रीन (इंफोटेनमेंट + इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर), नया क्लाइमेट कंट्रोल इंटरफेस, प्रीमियम फिनिश के साथ नई सीट्स मिलती हैं। संभव है कि टाटा (Tata) की नई स्टीयरिंग व्हील डिजाइन भी इसमें शामिल होगी।

इंजन वही, परफॉर्मेंस वही

इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। अभी की तरह यह कार दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन में आएगी। वहीं, लॉन्च के दिन यानी 22 मई को डार्क और रेसर एडिशन की भी घोषणा की जा सकती है।

मुकाबले की रेस में अल्ट्रोज तैयार

टाटा अल्ट्रोज (Altroz) टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक है, जो सीधे हुंडई i20 (Hyundai i20), मारुति बलेनो (Maruti Baleno) और टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza) जैसी कारों से मुकाबला करती है। 2023 के अंत में टाटा ने अपने अपग्रेडेशन की शुरुआत नेक्सन (Nexon) से की थी और अब अल्ट्रोज (Altroz) उस लाइनअप की आखिरी कड़ी है, जिसे नया रूप दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:इस SUV ने मारी टॉप-10 कारों में एंट्री, टाटा पंच को दिखाया बाहर का रास्ता

22 मई 2025 को होगी लॉन्चिंग

टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट (Tata Altroz Facelift) की आधिकारिक लॉन्चिंग 22 मई को होगी। नई लुक और अपग्रेड के साथ यह कार पहले से ज्यादा स्टाइलिश और टेक-सैवी हो चुकी है। अब देखना होगा कि ये अपडेट बाजार में इसे और कितनी मजबूती देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।