प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन 6 में संविधान बचाओ रैली में शामिल होने का किया गया आह्वान
मुसाबनी में प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नए सदस्यों को जोड़ने और निष्क्रिय सदस्यों को मुक्त करने का निर्णय लिया गया। आगामी 6 मई को रांची में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया...
मुसाबनी। प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक मुसलमान नंबर 3 यूनियन ऑफिस प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष संजय शाह की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेश सचिव व जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह शामिल हुए। विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रखंड प्रभारी साहब प्रदेश सचिव तापस चटर्जी उपस्थित थे। बैठक में प्रखंड कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि संगठन में नए लोगों को जोड़ना और जो संगठन में निष्क्रिय हैं उन्हें मुक्त करने पर निर्णय लिया गया है। बैठक में बताया गया कि आगामी 6 मई को रांची में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया है, जिससे क्षेत्र से सैकड़ो कार्यकर्ता रैली में पहुंचेंगे।
इस रैली को संबोधित करने के लिए कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल उपस्थित रहेंगे। बैठक में बाजार की साफ सफाई का मुद्दा भी उठा। उपस्थित सदस्यों ने अतिथियों से बाजार का भ्रमण कर खुद वस्तु स्थिति देखने का आग्रह किया, जिसमें कई स्थानों पर बाजार में कचरा का अंबार नजर आया, इस पर मुख्य अतिथि परितोष सिंह ने जिला परिषद के कनीय अभियंता नकुल ठाकुर से सफाई करने की बात किया तो उन्होंने कहा कि बाजार का जो डाक हुआ था, उसे संवेदक द्वारा सिलेंडर कर दिया गया है। जबकि अभी भी बाजार में अवैध वसूली हो रही है। इस पर परितोष सिंह ने कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष से कहा कि वह लिखित रूप से दें एवं डीडीसी से इस मामले को लेकर मुलाकात करें। बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस कांग्रेस की कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।