घर बैठकर कमाने के लालच में 22 लाख गंवाए, मुकदमा दर्ज
Shamli News - एक व्यक्ति को घर बैठे कार्य करने का लालच देकर 22 लाख रुपये की ठगी की गई। पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस को तहरीर दी है। आरोपियों ने टेलीग्राम पर संपर्क किया और कई बार में उसके खाते से पैसे निकाल लिए।...

घर बैठे कार्य कर रुपये कमाने का लालच देकर एक व्यक्ति से 22 लाख रुपये की ठगी करली। पीड़ित ने इस संबंध में साइबर क्राइम थाना पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले भी कई लोगों से ठगी हो चुकी है। कैराना कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला आल कला निवासी आसिफ ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 14 अप्रैल को उसके पास टेलीग्राम पर एक मेसस आया। आरोपियों ने घर बैठे आनलाइन टास्क पूरा कर रुपये कमाने का लालच दिया। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसको झासें में ले लिया और 15 अप्रैल को पीड़ित के खाते से 50 हजार, 16 अप्रैल को भी 50 हजार ऐसे ही कई बार में 22 लाख 78 हजार 242 रुपये की ठगी करली।
पीड़ित ने इस संबंध में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। थाना साइबर क्राइम प्रभारी सीमा शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।