Delhi weather prediction : Delhi will remain cool this week, yellow alert for thunderstorm and rain today Delhi Weather : दिल्ली पूरे हफ्ते रहेगी कूल-कूल, आज फिर आंधी-बारिश का येलो अलर्ट, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi weather prediction : Delhi will remain cool this week, yellow alert for thunderstorm and rain today

Delhi Weather : दिल्ली पूरे हफ्ते रहेगी कूल-कूल, आज फिर आंधी-बारिश का येलो अलर्ट

दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर है। दिल्ली में अभी सप्ताह भर झुलसाने वाली गर्मी का सामना नहीं करना होगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली का अधिकतम तापमान अभी सामान्य से नीचे रहेगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 06:14 AM
share Share
Follow Us on
Delhi Weather : दिल्ली पूरे हफ्ते रहेगी कूल-कूल, आज फिर आंधी-बारिश का येलो अलर्ट

दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर है। दिल्ली में अभी सप्ताह भर झुलसाने वाली गर्मी का सामना नहीं करना होगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली का अधिकतम तापमान अभी सामान्य से नीचे रहेगा। मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 34 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना व्यक्त की है। रविवार को सफदरजंग का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा।

दिल्ली में रविवार सुबह से ही तेज चमकदार सूरज निकला रहा। बीच-बीच में बादलों की आवाजाही बनी रही। इसके चलते धूप पहले जैसी कड़ी नहीं हुई। पिछले दिनों हुई बारिश के चलते दिल्ली की हवा में खासी नमी है। इन कारकों से दिल्ली के तापमान में बहुत तेजी से बढ़ोतरी नहीं हुई। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस कम है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 87 से 41 फीसदी तक रहा।

आज तेज हवा संग हल्की बूंदाबांदी का येलो अलर्ट

मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि दिन में हल्के बादलों की आवाजाही रहेगी। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हो सकती है।

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, रविवार को दिल्ली में वायु की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही। शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 232 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

शुक्रवार को दिल्ली में मई महीने में दूसरी सर्वाधिक बारिश

बता दें कि, शुक्रवार को दिल्ली में मई के महीने में दूसरी सर्वाधिक बारिश हुई थी। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सफदरजंग मौसम केंद्र ने देर रात 2:30 बजे से सुबह साढ़े 8 बजे तक मात्र छह घंटों में 77 मिलीमीटर बारिश दर्ज की थी। वर्ष 1901 से जब से रिकॉर्ड रखना शुरू हुआ है, तब से मई महीने में यह दिल्ली में 24 घंटे के भीतर हुई दूसरी सबसे अधिक वर्षा थी।