Netflix this Week Release 5th May 2025 Chilling Documentaries to Thriller Movies Netflix: रहस्यमयी हत्याओं से रेसिंग गाड़ियों तक, नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते देखिए ये 10 फिल्में-सीरीज
Hindi NewsफोटोमनोरंजनNetflix: रहस्यमयी हत्याओं से रेसिंग गाड़ियों तक, नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते देखिए ये 10 फिल्में-सीरीज

Netflix: रहस्यमयी हत्याओं से रेसिंग गाड़ियों तक, नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते देखिए ये 10 फिल्में-सीरीज

Netflix this Week Release 5th May 2025: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। लेकिन उनमें से आपके लिए बेस्ट कौन सी है? लिस्ट देखकर जानिए।

Puneet ParasharMon, 5 May 2025 09:50 AM
1/11

नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते आएंगी ये 10 धांसू फिल्में-सीरीज

Netflix upcoming movies: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज आने वाली हैं, जिनमें सस्पेंस थ्रिलर से लेकर कॉमेडी और एनिमेशन कॉन्टेंट भी शामिल है। साथ ही एक जबरदस्त डॉक्यूमेंट्री भी इस हफ्ते आएगी। जान लीजिए रिलीज डेट और आपके लिए कौन सी फिल्म या सीरीज ठीक रहेगी।

2/11

बैड थॉट्स (Bad Thoughts)

कुछ हल्का फुल्का देखकर एंटरटेन होना है तो महज 6 एपिसोड की यह सीरीज देख सकते हैं। जिसमें टॉम नाम का एक शख्स ऐसी विषम परिस्थितियों में रहने की कोशिश करेगा जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। (रिलीज डेट - 13 मई)

3/11

ऑल अमेरिकन (All American)

स्कूल में एडमिशन के बाद कैसे एक टीनेजर लड़के को काफी मुश्किल और चुनौतीपूर्ण हालातों से गुजरकर खुद को साबित करना पड़ता है। कैसे बढ़ता कॉम्पटिशन और पारंपरिक स्तर पर उसके साथ भेदभाव होता है। फुटबॉल के इर्द-गिर्द यह काफी कुछ दिखाती है। (रिलीज डेट - 13 मई)

4/11

नोनाज (Nonnas)

अपनी मां को खो देने के बाद, एक शख्स उनके सम्मान में हर चीज पर रिस्क लेता है और एक इटैलियन रेस्त्रां खोलता है। यहां की सबसे खास बात यह है कि यहां पर वहीं की लोकल दादियां खाना बनाती हैं। (रिलीज डेट - 9 मई)

5/11

बैड इन्फ्लुएंस (Bad Influence)

एक कुख्यात क्रिमिनल को एक अमीर बाप की बेटी का ख्याल रखने और उसकी सुरक्षा के लिए रखा जाता है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब धीरे-धीरे दोनों करीब आने लगते हैं। (रिलीज डेट - 9 मई)

6/11

ए डेडली अमेरिकन मैरिज (A Deadly American Marriage)

इमरजेंसी नंबर 911 पर आई एक खौफनाक कॉल। एक भयानक नजारा। जेसन कॉर्बेट की मौत के पीछे की असली वजह क्या है? कैसे कई बार ऊपर से बहुत खूबसूरत नजर आने वाले रिश्ते अंदर से बहुत भयानक होते हैं। यह आपको इस डॉक्यूमेंट्री में देखने मिलेगा। (रिलीज डेट - 9 मई)

7/11

लास्ट बुलेट (Last Bullet)

बीते दो सुपरहिट सीजन के बाद अब तीसरे सीजन में अब कहानी बदले की है। टर्बो चार्ज्ड इंजन वाली गाड़ियों का एक्शन देखना है तो यह सीरीज बेस्ट रहेगी। (रिलीज डेट - 7 मई)

8/11

फुल स्पीड (Full Speed)

तेज रफ्तार गाड़ियों और एक्शन के ही शौकीन हैं तो आपके पसंदीदा शो फुल स्पीड का दूसरा सीजन भी इसी हफ्ते आ रहा है। लेकिन इस बार एक्शन, थ्रिलर और सीख पहले से कहीं ज्यादा है।

9/11

अनटोल्ड शूटिंग गार्ड्स (Untold: Shooting Guards)

किस तरह NBA के लॉकर रूम से शुरू हुई सट्टेबाजी पहले झगड़े और उसके बाद गोली-बंदूक तक पहुंच गई। यह आपको अनटोल्ड में देखने मिलेगा। एक शो जिसमें आपके लिए काफी कुछ रहने वाला है।

10/11

माइटी मोटरव्हीलीज (Mighty Monsterwheelies)

बच्चों के साथ कोई एनिमेटेड शो एन्जॉय करना है तो उसका भी इंतजाम है। नेटफ्लिक्स पर इन क्यूट गाड़ियों वाला यह शो आप बच्चों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं।

11/11

ब्रिटेन एंड द ब्लिट्स (Britain and The Blitz)

डॉक्यूमेंट्री के शौकीनों के लिए दूसरे विश्व युद्ध की कहानी सुनाता यह शो आपको देखना चाहिए। सच्ची घटनाओं और क्लिप्स का यह एक कमाल का कलेक्शन है।