Jharkhand Government Launches Health Insurance Cards for Lawyers in Chaibasa अधिवक्ताओं के बीच किया गया स्वास्थ्य बीमा कार्ड का वितरण, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsJharkhand Government Launches Health Insurance Cards for Lawyers in Chaibasa

अधिवक्ताओं के बीच किया गया स्वास्थ्य बीमा कार्ड का वितरण

चाईबासा में झारखंड सरकार ने अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य बीमा के तहत स्वास्थ्य बीमा कार्ड का वितरण किया। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव फादर अगस्तीन कुल्लू ने इस योजना को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 5 May 2025 01:59 PM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ताओं के बीच किया गया स्वास्थ्य बीमा कार्ड का वितरण

चाईबासा:- झारखंड सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य बीमा हेतु राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सोमवार को जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के बीच पर एसोसिएशन के महासचिव फादर अगस्तीन कुल्लू,एवं कोषाध्यक्ष दुर्योधन गोप को द्वारा संयुक्त रूप से जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के बीच स्वास्थ्य बीमा कार्ड का वितरण किया गया। स्वास्थ्य बीमा कार्ड प्राप्त करने के पश्चात अधिवक्ताओं के बीच हर्ष व्याप्त था ।वहीं बार एसोसिएशन के महासचिव फादर अगस्टिन कल्लू ने कहा कि झारखंड राज्य के समस्त अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य लाभ को लेकर ऐसी योजना का शुभारंभ करना माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अधिवक्ताओं के प्रति सम्मान भाव को दर्शाता है।

उन्होंने इस कार्य हेतु माननीय मुख्यमंत्री के प्रति आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता एन. बख्शी, अंकुर कुमार चौधरी,राजा राम गुप्ता, सुकुमार दरिपा, प्रमोद प्रसाद, सरफराज खान संजीव ठाकुर, जयंती कुमारी, अनामिका गोप, मैगी देवगम, मधुमिता माइती, जयव्रत घोष चौधरी, बसंत केसरी के अलावा काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।