भाषण के बीच मंच पर गिरा लाइट पोल, बाल-बाल बची DMK सांसद ए राजा की जान– VIDEO
डीएमके सांसद ए राजा मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे, इतने में तेज हवाओं के कारण एक भारी-भरकम लाइट पोल उनके ऊपर गिरने ही वाला था, वो पीछे हट गए। उनकी जान बाल-बाल बची। देखें वीडियो।

तमिलनाडु के मयिलाडुथुरै में रविवार को एक जनसभा के दौरान बड़ा हादसा टल गया। हुआ यूं कि जब DMK सांसद ए राजा मंच पर भाषण दे रहे थे। जोरदार तूफान के कारण पलभर में एक भारी लाइट पोल उनके ऊपर गिरने वाला था, लेकिन इससे पहले वो वहां से हट गए। इस घटना के बाद मंच पर अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
घटना उस वक्त हुई जब ए राजा जनता को संबोधित कर रहे थे। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लाइट पोल सीधे माइक स्टैंड पर आ गिरता है—सिर्फ कुछ इंच की दूरी पर जहां ए राजा खड़े थे। उनकी फुर्ती ने जान बचा ली—वो तुरंत पीछे हटे और दौड़कर मंच से नीचे उतर गए।
पोल गिरते ही मंच पर हड़कंप
पोल गिरते ही कार्यक्रम में मौजूद लोग दहशत में आ गए। मंच और उसके आसपास भगदड़ मच गई। DMK के कार्यकर्ता और नेता आनन-फानन में राजा को घेरे बाहर लेकर गए। इसी बीच बारिश ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया—बैनर उड़ गए, कुर्सियां बिखर गईं और पूरा कार्यक्रम स्थल वीरान हो गया।
जानकारी के अनुसार, ए राजा पूरी तरह सुरक्षित हैं। लेकिन यह घटना सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।