heavy light stand fell due to strong winds when dmk mp a raja addressing people video goes viral भाषण के बीच मंच पर गिरा लाइट पोल, बाल-बाल बची DMK सांसद ए राजा की जान– VIDEO, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ heavy light stand fell due to strong winds when dmk mp a raja addressing people video goes viral

भाषण के बीच मंच पर गिरा लाइट पोल, बाल-बाल बची DMK सांसद ए राजा की जान– VIDEO

डीएमके सांसद ए राजा मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे, इतने में तेज हवाओं के कारण एक भारी-भरकम लाइट पोल उनके ऊपर गिरने ही वाला था, वो पीछे हट गए। उनकी जान बाल-बाल बची। देखें वीडियो।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 10:46 AM
share Share
Follow Us on
भाषण के बीच मंच पर गिरा लाइट पोल, बाल-बाल बची DMK सांसद ए राजा की जान– VIDEO

तमिलनाडु के मयिलाडुथुरै में रविवार को एक जनसभा के दौरान बड़ा हादसा टल गया। हुआ यूं कि जब DMK सांसद ए राजा मंच पर भाषण दे रहे थे। जोरदार तूफान के कारण पलभर में एक भारी लाइट पोल उनके ऊपर गिरने वाला था, लेकिन इससे पहले वो वहां से हट गए। इस घटना के बाद मंच पर अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

घटना उस वक्त हुई जब ए राजा जनता को संबोधित कर रहे थे। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लाइट पोल सीधे माइक स्टैंड पर आ गिरता है—सिर्फ कुछ इंच की दूरी पर जहां ए राजा खड़े थे। उनकी फुर्ती ने जान बचा ली—वो तुरंत पीछे हटे और दौड़कर मंच से नीचे उतर गए।

पोल गिरते ही मंच पर हड़कंप

पोल गिरते ही कार्यक्रम में मौजूद लोग दहशत में आ गए। मंच और उसके आसपास भगदड़ मच गई। DMK के कार्यकर्ता और नेता आनन-फानन में राजा को घेरे बाहर लेकर गए। इसी बीच बारिश ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया—बैनर उड़ गए, कुर्सियां बिखर गईं और पूरा कार्यक्रम स्थल वीरान हो गया।

ये भी पढ़ें:तमिलनाडु में दलितों की दुर्दशा; राज्यपाल रवि की फिर चुभने वाली बात, भड़की DMK
ये भी पढ़ें:स्टालिन का ऐलान- वक्फ बिल के खिलाफ SC जाएगी DMK, भड़क गए अन्नामलाई
ये भी पढ़ें:हिंदू धार्मिक प्रतीकों पर DMK नेता ने उठा दिए सवाल, नेताओं से तिलक हटाने को कहा

जानकारी के अनुसार, ए राजा पूरी तरह सुरक्षित हैं। लेकिन यह घटना सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।