Pauri Chief Engineer Inspects Road Patchwork Sets Deadline for Completion 15 मई तक सड़कों का पैचवर्क का काम हो पूरा, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsPauri Chief Engineer Inspects Road Patchwork Sets Deadline for Completion

15 मई तक सड़कों का पैचवर्क का काम हो पूरा

पौड़ी। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता स्तर-1 पौड़ी ओम प्रकाश ने जनपद पौड़ी की सड़कों में हो रहे पैचवर्क का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीMon, 5 May 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
15 मई तक सड़कों का पैचवर्क का काम हो पूरा

लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता स्तर-1 पौड़ी ओम प्रकाश ने जनपद पौड़ी की सड़कों में हो रहे पैचवर्क का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अफसरों को गुणवत्ता के साथ सड़कों का पैचवर्क 15 मई तक पूरा करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता स्तर-1 पौड़ी ओम प्रकाश ने पौड़ी-ल्वाली-कालेश्वर मोटर मार्ग पर पैचवर्क मरम्मत कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता की परख भी की। जो संतोषजनक मिली। उन्होंने बताया कि जिले में राज्य मार्गों, मुख्य जिला मार्गों और अन्य जिला मार्गों में पैचवर्क मरम्मत के कार्य का 445 किमी लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जिसके सापेक्ष अभी तक 248 किमी पैचवर्क हो गया है। जो 50 फीसदी ही है। बताया कि जिले के सभी लोनिवि खंडों में 7 करोड़ 20 लाख की लागत से यह वैचवर्क मरम्मत कार्य हो रहे हैं। कहा कि मरम्मत कार्य में हीलाहवाली पाए जाने पर संबंधित अफसर के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रांतीय खंड पौड़ी विवेक सेमवाल, सहायक अभियंता सुरेश पाल, अपर सहायक अभियंता वेद प्रकाश आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।