शाहरुख खान की फिल्म किंग में काम करने के लिए इसलिए राजी हुए अरशद वारसी, निभाएंगे शानदार रोल
शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म किंग में सर्किट अरशद वारसी के शामिल होने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक खुद शाहरुख खान ने अरशद को फोन कर फिल्म में एक खास रोल करने के लिए मनाया है।

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान जल्द अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं। ये एक अलग तरह की कहानी वाली फिल्म होगी जिसमें दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल के होने की खबर है। अब ताजा खबरों की मानें तो फिल्म में अरशद वारसी की भी एंट्री हुई है। फिल्म में वो एक छोटा लेकिन शानदार किरदार निभाते दिख सकते हैं। फिल्म में मस्ती और फनी सीन में नजर आएंगे, जो कहानी को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। रिपोर्ट की मानें तो खुद शाहरुख खान ने अरशद को फोन कर इस रोल के लिए मनाया है।
शाहरुख खान ने अरशद वारसी को किया फोन
मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार अरशद ने शाहरुख खान की फिल्म किंग की स्टार कास्ट को ज्वाइन किया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अभय वर्मा होंगे। रिपोर्ट में कहा गया, "उनका रोल छोटा है, लेकिन अहम है। जब शाहरुख ने उनसे कांटेक्ट किया तो अरशद मना नहीं कर सके। जब वे किसी को पर्सनली बुलाते हैं, तो कोई भी मना नहीं करता।" रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अरशद यह फिल्म सिर्फ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें शाहरुख पसंद हैं। उनका रोल प्यार, अनोखा और मजेदार है, जिसमें थोड़े ग्रे शेड्स हैं और सिर्फ अरशद ही इसे बखूबी निभा सकते हैं।"
जल्दी शुरू होगी किंग की शूटिंग
बता दें, शाहरुख खान और सुहाना खान 18 मई से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। हालांकि, अरशद अपनी अगली फिल्म धमाल 4 पूरी करने के बाद जून के अंत में किंग खान की फिल्म का हिस्सा बनेंगे। अब इस मल्टीस्टारर फिल्म को देखने का इंतजार हो रहा है फिल्म का डायरेक्शन पठान बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। रिलीज हो लेकर जानकारी सामने नहीं आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।