Aamir Khan Introduces 10 Debutants In First Look Poster Also Reveal The Release Date 10 नए चेहरों के साथ आमिर ने रिलीज किया सितारे जमीन पर का फर्स्ट लुक, जानें क्या है रिलीज डेट, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan Introduces 10 Debutants In First Look Poster Also Reveal The Release Date

10 नए चेहरों के साथ आमिर ने रिलीज किया सितारे जमीन पर का फर्स्ट लुक, जानें क्या है रिलीज डेट

आमिर खान ने अपनी फिल्म सितारे जमीन पर का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया है और इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी की है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 02:22 PM
share Share
Follow Us on
10 नए चेहरों के साथ आमिर ने रिलीज किया सितारे जमीन पर का फर्स्ट लुक, जानें क्या है रिलीज डेट

आमिर खान को फैंस काफी समय से बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। अब आमिर फिल्म सितारे जमीन पर लेकर आ रहे हैं जिसमें वह बतौर एक्टर नजर आएंगे। आमिर ने अब फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है जिसमें वह अपने बाकी को-स्टार्स के साथ नजर आने वाले हैं। खास बात यह है कि वह इस फिल्म के जरिए 10 नए एक्टर्स को लॉन्च कर रहे हैं।

क्या है पोस्टर में

पोस्टर में आप देखेंगे कि आमिर एक स्टूल पर बैठे हैं और उनके हाथ में बास्केटबॉल है। वहीं उनके पास 10 बच्चे खड़े हैं। पोस्टर में लिखा है सितारे जमीन पर, सबका अपना-अपना नॉर्मल। फिल्म 20 जून को रिलीज होने वाली है।

कौन हैं नए एक्टर्स

फिल्म में जो नए एक्टर्स हैं वे हैं आरुष दत्ता, गोपी कृष्णा वर्मा, सामवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि सहाणी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमर मांगेशकर।

सितारे जमीन पर फिल्म को आर एस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है और लिखा दिव्य निधि शर्मा ने है। फिल्म को म्यूजिक शंकर एहसान लॉय ने कम्पोज किया है जिन्होंने साल 2007 में फिल्म तारे जमीन पर में भी गाना कम्पोज किया था।

फैंस इस फिल्म के ट्रेलर का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। इसका ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज होने वाला था, लेकिन पहलगाम हमले के बाद इसके ट्रेलर को पोस्टपोन कर दिया था।

ये भी पढ़ें:आमिर ने पोस्टपोन किया ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर लॉन्च, सूत्र ने कहा- जब तक…

वैसे आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस से एक और फिल्म आ रही है और उसका नाम है लाहौर 1947 जिसमें सनी देओल और प्रीति जिंटा लीड रोल में हैं। आमिर फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।