चिट्ठी में लिखी इन 2 लाइनों से आया 'रंग दे बसंती' का आइडिया, सोच में पड़ गए थे राइटर कमलेश पांडे
Rang De Basanti Movie Kissa: आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती सुपरहिट रही थी। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म का आइडिया एक चिट्ठी में लिखी बस 2 लाइनें पढ़कर आया था।

Rang De Basanti Kissa: साल 2006 में आई आमिर खान की फिल्म 'रंग दे बसंती' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। महज 27 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 96 करोड़ 47 लाख रुपये का कुल वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया था। फिल्म को IMDb पर 8.1 की धमाकेदार रेटिंग मिली थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस कमाल की फिल्म को बनाने का आइडिया एक लेटर में पढ़ी गई महज 2 लाइन्स से आया था। एक इंटरव्यू में फिल्म के स्क्रीनप्ले राइटर कमलेश पांडे ने इस बारे में बताया।
कैसे आया था रंग दे बसंती का आइडिया?
राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी इस फिल्म के बारे में कमलेश पांडे ने कहा, "आइडिया कहां से आया मैं आपको बताऊं। हुआ यह कि एक मंजू सिंह करके टीवी की प्रोड्यूसर हैं, उन्होंने मुझे बहुत सारी किताबें दीं पढ़ने को। उनमें से एक किताब थी जिसमें भगत सिंह की चिट्ठियां थीं। और वो चिट्ठियां भगत सिंह ने जेल से अपने बाप को लिखी थीं। वो चिट्ठियां पढ़कर मैं हिल गया। उसमें एक लाइन थी कि "आजादी का मतलब यह नहीं कि गोरे जालिमों की जगह काले जालिम आ जाएं।"
आज जिंदा होते तो क्या करते भगत सिंह
"और अगर आ गए, तो उनके साथ भी हम वही करेंगे जो हम अंग्रेजों के साथ कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि यह चिट्ठी पढ़ने के बाद 1990 में मुझे यह ख्याल आया कि अगर आज भगत सिंह जिंदा होते तो वह क्या करते। बता दें कि आप यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। फिल्म 'रंग दे बसंती' में लीड रोल प्ले किया था आमिर खान ने और सोहा अली खान फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आई थीं। इसके अलावा आर माधवन, कुनाल कपूर, सिद्धार्थ, शरमन जोशी और वहीदा रहमान जैसे एक्टर्स ने फिल्म में मुख्य किरदार निभाए थे। फिल्म को ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस मिली बल्कि क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।