Village Employment Workers Submit 10-Point Memorandum to Chief Minister राज्य कर्मचारी का दर्जा दिलाने को रोजगारसेवकों ने लगाई गुहार, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsVillage Employment Workers Submit 10-Point Memorandum to Chief Minister

राज्य कर्मचारी का दर्जा दिलाने को रोजगारसेवकों ने लगाई गुहार

Mainpuri News - बरनाहल। सोमवार को ग्राम रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री के नाम 10 सूत्रीय मांगपत्र बीडीओ को ज्ञापन सौंपा।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 5 May 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
राज्य कर्मचारी का दर्जा दिलाने को रोजगारसेवकों ने लगाई गुहार

सोमवार को ग्राम रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री के नाम 10 सूत्रीय मांगपत्र बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक रोजगार सेवक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित कुमार के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक रोजगार सेवकों ने मांगों को लेकर सीएम को संबोधित ज्ञापन बीडीओ राजेश कुमार मिश्रा को दिया। ज्ञापन में ग्राम रोजगार सेवकों ने मांग कि प्रदेश में 36000 रोजगार सेवकों को नियमित किया जाए और राज्य कर्मचारी का दर्जा दिलाया जाए। रोजगार सेवक सुशील शाक्य ने कहा कि उन्हें नियमित मासिक मानदेय दिया जाए। सुमित कुमार ने कहा रोजगार सेवकों को पूर्व की तरह 10 प्रतिशत वार्षिक वेतन मानदेय वृद्धि को दोबारा लागू किया जाए।

लंबित बकाया मानदेय को दिया जाए। ऐप की धनराशि का भुगतान अनुपूरक बजट से किया जाए। फर्जी प्रस्ताव के आधार पर हटाए गए ग्राम रोजगार सेवकों को जनपद स्तर पर कमेटी बनाकर दोबारा बहाल कराया जाए। रिक्त ग्राम पंचायत सहायकों का प्रभार ग्राम रोजगार सेवकों को दिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।