हाई स्कूल-इंटर के मेधावियों को दिया टैबलेट व साइकिल
Balrampur News - सम्मान बलरामपुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड हाई स्कूल एव इंटरमीडिएट परीक्षा में विद्यालय के टॉपर

सम्मान बलरामपुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड हाई स्कूल एव इंटरमीडिएट परीक्षा में विद्यालय के टॉपर बच्चों को विद्यालय प्रबंधन ने सम्मानित किया। इंटरमीडिएट में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा मन्ना देवी प्रजापति को विद्यालय प्रबंधक सर्वेश कुमार सिंह ने टैबलेट व हाई स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली आराधना को प्रधानाचार्य विकास सिंह ने साइकिल देकर सम्मानित किया। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को भी विशेष पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशस्ति-पत्र और विशेष पुरस्कार पाने वालों में कक्षा-10 की दीपिका व अंशिका तथा कक्षा 12 की सोनी देवी व लक्ष्मी मौर्य शामिल हैं।
इसके अलावा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के समस्त उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे। अतिथि के रूप में मौजूद मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना के कोआर्डिनेटर सचिन सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई सम्बन्धी योजनाओं का मूल मंत्र देकर कॅरियर सम्बंधी टिप्स बताए। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।