Bride Murdered for Dowry in Ughani Village Police Investigation Underway दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या का आरोप , Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsBride Murdered for Dowry in Ughani Village Police Investigation Underway

दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या का आरोप

(पेज तीन) की थी। शादी की कुछ दिन बाद ससुराल वालों के द्वारा मृतिका को प्रताड़ित किया जाने लगा। मृतका के द्वारा कई बार दूरभाष पर इसकी

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामMon, 5 May 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या का आरोप

चेनारी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के उगहनी गांव में दहेज लोभियों ने रविवार की रात्रि दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या कर दी। मृतका उक्त गांव निवासी गंगा प्रजापति के पुत्र मंटू प्रजापति उर्फ विकास कुमार के 26 वर्षीय पत्नी शशिकला कुमारी उर्फ गुला कुमारी है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया है। मृतका के पिता शिवसागर थाना क्षेत्र के बड़काडीह गांव निवासी संतोष प्रजापति ने बताया कि अपनी पुत्री शशिकला कुमारी की शादी चेनारी थाना क्षेत्र के उगहनी गांव निवासी गंगा प्रजापति के पुत्र मंटू प्रजापति उर्फ विकास कुमार के साथ वर्ष 2021 में बड़े ही धूमधाम से शादी की थी।

शादी की कुछ दिन बाद ससुराल वालों के द्वारा मृतिका को प्रताड़ित किया जाने लगा। मृतका के द्वारा कई बार दूरभाष पर इसकी जानकारी अपने मां-बाप व भाई को दी जा रही थी। शादी के बाद ससुराल वाले ने दहेज मे बेटी से तीन-चार लाख रुपये, चेन, अंगूठी, बुलेट, फ्रिज-कूलर मांग करते थे। बेटी के मना करने पर उसको प्रताड़ित करते थे। मृतिका के 3 वर्षीय बेटी सोना कुमारी है। घटना की सूचना मिलने पर चेनारी थाना पुलिस ने सोमवार को शव को अपने कब्जे में लेकर को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा दिया। मृतका के पिता के आवेदन पर पति, सास, ससुर, गोतीनी सहित ससुराल के पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका के पिता ने बताया कि हमें सोमवार की सुबह करीब छह बजे मेरे दामाद मंटू प्रजापति के द्वारा फोन कर बताया गया कि आपकी बेटी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इतना सुनते ही हम सभी परिवार के सदस्य निजी वाहन से उक्त गांव पहुंचे। जहां मेरी पुत्री अपने रूम में बेड पर पड़ी हुई मिली। गले में निशान थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतका के बड़े पिता रामप्रवेश प्रजापति ने बताया कि मंटू प्रजापति के रिश्तेदारी 16-17 अप्रैल को शादी थी। शादी समारोह में गोतनी और परिवार के सदस्य गये थे। इसी दौरान रात्रि में किसी अज्ञात के द्वारा मृतिका शशिकला कुमारी के गहने की चोरी कर ली गई थी। जिस पर मृतका के ससुर, सास, गोतनी, पति व अन्य लोगों के द्वारा दबाव बनाया जा रहा था कि वह गहना अपने घर से मांग कर फिर से बनवाएं। मौके पक्ष के द्वारा गहना नहीं बनवाने पर उसकी हत्या की धमकी दी जा रही थी। क्या कहते थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है। दहेज में नगद राशि, गहना के लिए गला दबाकर हत्या की प्राथमिक की दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।