प्रजापति समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
दाउदनगर में दिलाई गई शपथ मई एयूआर 15 कैप्शन- शपथ ग्रहण के बाद एकता का परिचय देते पदाधिकारी दाउदनगर, संवाद सूत्र। बि

बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति की स्थानीय इकाई द्वारा 4 मई को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह बारूण रोड स्थित विनोद प्रजापति के आवास पर संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर निर्वाचित विनोद प्रजापति, सचिव गुप्तेश्वर प्रजापति और कोषाध्यक्ष लौकेश प्रजापति ने समाज के प्रति पूर्ण ईमानदारी, पारदर्शिता और निष्पक्षता से कार्य करने की शपथ ली। इन सभी ने समाज को सशक्त बनाने और किसी भी परिस्थिति में अपने दायित्व से विचलित न होने का वचन दिया। समारोह में मुख्य चुनाव पदाधिकारी संतोष कुमार प्रजापति ने प्रक्रिया की निगरानी की जबकि अन्जय कुमार और अजय प्रजापति सहायक चुनाव पदाधिकारी के रूप में मौजूद रहे।
इस अवसर पर लालबहादुर प्रजापति, राजदेव प्रजापति, सुनील कुमार प्रजापति, राधालाल पंडित समेत समाज के अनेक सदस्य शामिल हुए। बैठक में कहा गया कि प्रखंड के विभिन्न वार्डों और पंचायतों में समाज के लोगों को संगठित करने के लिए कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। पंचायत स्तर पर पदाधिकारियों का चयन कर संगठन की जमीनी पकड़ मजबूत की जाएगी। समारोह के दौरान वक्ताओं ने संगठन की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रजापति समाज की प्रगति, सम्मान और अधिकारों की रक्षा तभी संभव है जब सभी सदस्य एक मंच पर संगठित हों।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।