Kishanganj s Ongoing Campaign Against Child Marriage 41 Cases Stopped विभाग की मुस्तैदी से 41 बाल विवाह पर लगा ब्रेक, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj s Ongoing Campaign Against Child Marriage 41 Cases Stopped

विभाग की मुस्तैदी से 41 बाल विवाह पर लगा ब्रेक

किशनगंज में पिछले एक साल में बाल विवाह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। 41 मामलों का समय रहते संज्ञान लिया गया और 7 बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। जिला प्रशासन जागरूकता कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 6 May 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
विभाग की मुस्तैदी से 41 बाल विवाह पर लगा ब्रेक

किशनगंज, संवाददाता। जिले में पिछले एक साल में संबंधित विभाग के द्वारा बाल विवाह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। जिले में 41 बाल विवाह के मामलों का समय रहते संज्ञान लिया गया और उन्हें रोका गया। इस दौरान 7 मामलों में बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। जहां उन्हें सुरक्षित संरक्षण में रखा गया। बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रवि शंकर तिवारी ने बताया कि इस प्रकार की घटना केवल किशनगंज में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में एक गंभीर सामाजिक मुद्दा है। बाल विवाह के मामले रोकने के लिए जिला प्रशासन विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के तहत अभियान चला रही है।

ताकि लोगों को इसके नुकसान और कानूनी धाराओं के बारे में जागरूक किया जा सके। सहायक निदेशक श्री तिवारी ने बताया कि बाल विवाह रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ बाल विवाह को रोकना नहीं, बल्कि बच्चों को शिक्षा और बेहतर भविष्य की ओर प्रेरित करना है। इसके अलावे स्थानीय एनजीओ और सामाजिक संगठनों ने भी इस प्रयास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अभियान में सबसे महत्वपूर्ण है समुदाय की भागीदारी। स्थानीय निवासी भी इस समस्या के प्रति जागरूक हो रहे हैं और बाल विवाह के खिलाफ अपने-अपने स्तर पर आवाज उठा रहे हैं। हाल के दिनों में भी कुछ प्रखंडों में बाल विवाह को रोका गया है। यह अभियान जिले में आगे भी लगातार जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।