महिलाओं को सुरक्षा संग मिला सम्मान और न्याय : बीएल वर्मा
Badaun News - केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने सखी वन स्टॉप सेंटर का लोकापर्ण किया। इस सेंटर में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं और बेटियों के लिए विधिक, चिकित्सा, और काउंसलिंग सहित सात सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।...

नवनिर्मित सखी वन स्टॉप सेंटर का लोकापर्ण करने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी के नेतृत्व बेटियों एवं महिलाओं को लगातार सम्मान लव सुरक्षा संग न्याय देने का कार्य हुआ है। सभी लोगों का दायित्व है कि किसी बेटी व महिला के साथ कोई हिंसात्मक घटना न हो। इसीलिए वन स्टाप सेंटर देशभर में बनाए हैं और महिलाओं को एक ही छत के नीचे विधिक, चिकित्सा और पुलिस सुरक्षा, काउसलिंग सहित सात सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सरकार महिलाओं के सम्मान के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रही है। इसलिए आज बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं।
सोमवार को जिला पुरुष अस्पताल स्थित मिशन शक्ति के तहत नव निर्मित सखी वन स्टाप सेंटर का लोकापर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा व सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष भाजपा राजीव कुमार गुप्ता और डीएम अवनीश कुमार राय तथा एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने फीता काटकर लोकापर्ण किया। यह सेंटर 48 लाख 69 हजार से निर्माण कराया गया है। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि घरेलू व अन्य हिंसा से पीड़ित महिलाओं व बटियों के लिए यहां सभी सुविधाओं को बेहतर तरीके से मुहैया कराने का काम किया जाएगा। यहां निःशुल्क विधिक सहायता, काउंस्लिंग भी उपलब्ध होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर में घरेलू व अन्य हिंसा से पीड़ित महिलाओं व बटियों को काउंस्लिंग, पुलिस सुविधा व विधिक सुविधा सहित अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। इस मौके पर सीडीओ केशव कुमार, एडीएम प्रशासन अरुण कुमार, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, एसडीएम सदर मोहित कुमार सिंह, सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार, वन स्टॉप सेंटर की सेंटर मैनेजर प्रतीक्षा मिश्रा, मनो परामर्शदाता डाली, रचि पटेल, गीता पांडये केस वर्कर, पैरामेडिकल आकांक्षा, चौकी इंचार्ज सपना जयसवाल, सुरक्षा गार्ड निधि, शशि, मुस्कान सहित मौजूद रहे हैं। यह रहेंगी सुविधाएं वन स्टॉप सेंटर में केंद्र प्रशासक कक्ष, रसोई घर, चिकित्सा कक्ष, केस वर्कर कक्ष, पुलिस सहायता कक्ष, परामर्शदाता कक्ष, विधिक परामर्श कक्ष, स्नानघर व शौचालय, अल्पवास को 05 बेड, केंद्र प्रशासक के दो आवास आदि बनाए गए हैं। सेंटर से 1,577 को मिला लाभ केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर की नई बिल्डिंग बन जाने पर अब सुविधाएं और भी बेहतर हो सकेंगी। उन्होंने जिला महिला अस्पताल में अस्थाई रूप से संचालित रहे वन स्टॉप सेंटर में अब तक 997 बेटियों व महिलाओं के लिए अल्पवास का कार्य हुआ, इसके साथ 1,577 बेटियों का महिलाओं की काउंस्लिंग भी की गई। आज देश भर में 700 से ज्यादा वन स्टॉप सेंटर चल रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।