अवैध रूप से अफीम की खेती पर रोक लगाने के लिए कड़ी निगरानी रखने का निर्देश
जामताड़ा में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में एनसीओआरडी समिति की बैठक हुई। इसमें नशे से बच्चों और युवाओं को दूर रखने पर चर्चा की गई। अवैध अफीम खेती पर निगरानी और मेडिकल शॉप में प्रतिबंधित दवाओं की...

जामताड़ा। डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीसी ने जिला में नशे की गिरफ्त से बच्चों, किशोरों व युवाओं को दूर रखने सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। कहा कि जिले में कहीं भी अवैध रूप से अफीम की खेती नहीं हो, इस पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता है। उन्होंने संबंधित विभाग एवं पुलिस के साथ समन्वय बनाकर लगातार संबंधित क्षेत्रों में ड्रग्स खेती एवं नशीली चीजों पर रोकथाम को लेकर छापेमारी कर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। मेडिकल शॉप में छापेमारी कर प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश: उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि जिले के सभी मेडिकल शॉप में छापेमारी कर प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर रोक लगाएं।
साथ ही यह सुनिश्चित करें कि बिना चिकित्सकीय परामर्श पर्ची के कोई भी दवाओं की बिक्री नहीं हो। वहीं उन्होंने कहा कि इस मुहिम में शिक्षा विभाग की बड़ी जवाबदारी है। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूलों और कॉलेजों के निश्चित परिधि के भीतर किसी भी नशीली चीजों की बिक्री नहीं हो, इसके लिए सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से पत्राचार कर इसे सुनिश्चित करें। अगर कहीं ऐसी सूचना मिलती है तो तुरंत नजदीकी थाना को सूचित करें कार्रवाई की जाएगी। उन्होने नशीली वस्तुओं के बिक्री पर नियंत्रण लगाने हेतु आवश्यक निर्देश सिविल सर्जन प्रतिनिधि एवं ड्रग इंस्पेक्टर को दिया। ड्रग्स के कारण युवाओं के जीवन बर्बाद हो रहे हैं: वही एसपी डॉ ऐहतेशाम वकारिब ने कहा कि ड्रग्स के कारण युवाओं के जीवन बर्बाद हो रहे हैं। नशे के कारण युवा अपने लक्ष्य से भटक जा रहा है। उन्होंने स्कूलों कॉलेजों के आस पास ऐसी चीजों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर टीम बनाकर छापेमारी का निर्देश दिया। उन्होंने विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को इसकी सूचना पुलिस को देने को कहा ताकि कार्रवाई की जा सकें। इसके अलावा अफीम एवं अन्य नशीली उत्पादों के खेती पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु कृषि, वन विभाग को कहा कि पुलिस टीम के साथ छापेमारी करें। वहीं उन्होंने मेडिकल शॉप में इसी कड़ी निगरानी को लेकर निर्देश दिया। ये अधिकारी रहे मौजूद: मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी राहुल कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अंजू पोद्दार सहित समाजसेवी एवं अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।