Soil Testing Awareness for Farmers in Itawa Under PM National Agricultural Development Scheme कृषि विभाग में किसानों को बताए मृदा परीक्षण के फायदे, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsSoil Testing Awareness for Farmers in Itawa Under PM National Agricultural Development Scheme

कृषि विभाग में किसानों को बताए मृदा परीक्षण के फायदे

Etawah-auraiya News - इटावा के महेवा विकास खंड की ग्राम पंचायत कुडरिया में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत मृदा नमूना एकत्रीकरण का कार्य किया गया। नोडल अधिकारी डॉ. घनश्याम वर्मा और अन्य कृषि अधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 6 May 2025 09:13 AM
share Share
Follow Us on
कृषि विभाग में किसानों को बताए मृदा परीक्षण के फायदे

इटावा, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र महेवा की ग्राम पंचायत कुडरिया में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत बृहद मृदा नमूना एकत्रीकरण का कार्य किया गया। मंडल से आए नोडल अधिकारी डॉ. घनश्याम वर्मा उपकृषि निदेशक कृषि रक्षा, उपनिदेशक कृषि आर एन सिंह तथा जिला कृषि अधिकारी प्रमोद कुमार ने किसानों को जनहित कारी कृषि से संबंधित चीजों को बताया । उन्होंने मृदा परीक्षण पर जोर दिया। यह भी बताया कि यह किसानों के हित में है। नोडल अधिकारी डॉ. घनश्याम वर्मा ने किसानों को बताया कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को मृदा परीक्षण कराना चाहिए तथा मृदा परीक्षण के बाद ही फसलों की बुवाई करें।

उपनिदेशक कृषि आरएन सिंह ने किसानों को बताया कि खेतों में उर्वरा शक्ति को बनाए रखने के लिए मिट्टी की उर्वरक शक्ति को बनाए रखने के लिए मिट्टी में ही फसलों के अवशेष को मिला देना चाहिए । जिससे उर्वरा शक्ति भी बढ़े तथा अधिक पैदावार भी ले सके इसलिए सभी किसानों को मिट्टी की जांच जरूर करानी चाहिए । जिला कृषि अधिकारी प्रमोद कुमार ने किसानों को बताया कि सभी किसानों को अधिक से अधिक हरी खाद का प्रयोग करना चाहिए सभी ब्लाकों में जिप्सम, ढेचा आदि उपलब्ध है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।