दिलजीत दोसांझ का वीडियो वायरल, रैम्प वॉक से पहले फोन पर ये काम करते पकड़े गए, हंस पड़ीं शकीरा
Diljit Dosanjh Met Gala: एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ मेट गाला 2025 में छा गए। उनके साथ इस साल बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी ने भी मेट गाला के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया है।

मेट गाला के रेड कार्पेट पर एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ ने डेब्यू किया है। उन्होंने अपने रॉयल लुक से लोगों का दिल जीत लिया है। आंखों में सूरमा, हाथ में कटार और पीठ पर पंजाब लेकर मेट गाला पहुंचे दिलजीत छा गए हैं। उन्होंने जिस तरीके से इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर अपने कल्चर का परचम लहरा उसकी नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर खूब तारीफ हो रही है। इन सब के बीच दिलजीत और शकीरा का एक वीडियो सामने आया है।
वीडियो में क्या करते नजर आए दिलजीत?
इस वीडियो में डिजाइनर प्रबल गुरुंग की टीम- दिलजीत दोसांझ, शकीरा, निकोल शेरजिंगर और टेसा थॉम्पसन साथ में तैयार होते नजर आ रहे हैं। निकोल द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो मेट गाला के शुरू होने से पहले का है। इस वीडियो में शकीरा और टेसा अपने आउटफिट को ठीक करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं दिलजीत अपना फोन चलाते दिख रहे हैं। जब निकोल ने दिलजीत से पूछा कि वह अपने फोन पर क्या कर रहे हैं, तब उन्होंने अपना फोन उठाया और कहा, "मैं अंग्रेजी सीख रहा हूं।" निकोल हंस पड़ीं और बोलीं, "आप चैटजीपीटी यूज कर रहे हैं।" दिलजीत बोले, “मेरी अंग्रेजी कमजोर है।”
दिलजीत का आउटफिट
दिलजीत ने अपने डेब्यू के लिए आइवरी व्हाइट महाराज स्टाइल शेरवानी पहनी है जिसपर गोल्डन रंग की बारीक कढ़ाई की हुई है। दिलजीत ने अपनी शेरवानी लुक को आइवरी व्हाइट केप के साथ पूरा किया है। इस केप ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उनके केप पर पंजाब का मैप बना हुआ है जिसमें पंजाबी में कुछ लिखा हुआ है। दिलजीत ने अपने लुक को शाही ज्वैलरी के साथ पूरा किया। उन्होंने एमरल्ड ग्रीन कलर का चोकर और मोती की माला पहनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।