Anupama Spoiler Alert in Hindi Maahi to Marry Aryan and Kothari Mansion Become War Zone Anupama Spoiler: आर्यन से शादी कर ससुराल आएगी माही? दोनों बहनों के बीच होगी महाभारत, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Maahi to Marry Aryan and Kothari Mansion Become War Zone

Anupama Spoiler: आर्यन से शादी कर ससुराल आएगी माही? दोनों बहनों के बीच होगी महाभारत

Anupama Spoiler Alert: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया गया है कि माही जान बूझकर आर्यन को अपने और राही के झगड़े में घसीटेगी ताकि वो उसका साथ दे सके।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 02:29 PM
share Share
Follow Us on
Anupama Spoiler: आर्यन से शादी कर ससुराल आएगी माही? दोनों बहनों के बीच होगी महाभारत

Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा का मंगलवार का एपिसोड कई ट्विस्ट लेकर आने वाला है। एक तरफ जहां वसुंधरा कोठारी के बेटे पराग को यह सच पता चल जाएगा कि उसकी मां उससे लंबे वक्त तक झूठ बोलती रही है और वह लगातार पंखुड़ी के टच में थी, वहीं दूसरी तरफ प्रेम और राही का आपस में झगड़ा हो जाएगा। उधर राही जाकर शाह परिवार में यह सच बता देगी कि माही ने जान बूझकर आर्यन को अपने प्यार के जाल में फंसाया और उसके दिमाग में कोठारी परिवार में सेंध लगाने का प्लान है।

दोनों परिवारों में खुलेगी माही की पोल

राही और माही के बीच जोरदार बहस होगी जिसके बाद अनुपमा बीच में दखल देगी। वह पूछेगी तो पता चलेगा कि माही दरअसल अपने पूरे परिवार से झूठ बोल रही है। राही अपनी बात साबित नहीं कर पाएगी क्योंकि माही बार-बार किसी ना किसी तरह अपनी बात को साबित कर ले जाएगी। तब राही जाकर अनुपमा के सिर पर माही का हाथ रखवा देगी और कहेगी कि अनु मां की कसम खाकर बोल कि तू आर्यन से सच्चा प्यार करती है और किसी और इरादे से कोठारी मेंशन नहीं जा रही है।

शादी होकर कोठारी मेंशन आएगी माही?

फैन थ्योरीज की मानें तो माही की शादी कोठारी मेंशन में हो जाएगी। क्योंकि एक तरफ वसुंधरा कोठारी सच खुलने के बाद कमजोर पड़ जाएगी वहीं दूसरी तरफ पराग अपने बेटे आर्यन का पूरा साथ देगा। प्रेम भी अपने भाई का ही सपोर्ट करेगा, लिहाजा सारी बातें पता होने के बावजूद संभावना इसी बात की ज्यादा है कि दोनों परिवार शादी के लिए मान जाएंगे और फिर शुरू होगा कोठारी मेंशन में दो बहनों के बीच जबरदस्त तमाशा। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कहानी आगे क्या ट्विस्ट लेकर आने वाली है। जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।