बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस हैं जो आउटसाइडर्स होने के बाद भी आज टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जिनका पहले नाम चामुंडेश्वरी अय्यर था। इस एक्ट्रेस को पहले काफी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। हालांकि एक्ट्रेस ने फिर एक ऐसी फिल्म दी जिसकी चर्चा पूरे देश में हुई।
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वह है अदा शर्मा। जी हां अदा का फिल्मों में आने से पहले नाम चामुंडेश्वरी अय्यर था। अदा ने साल 2008 में हॉरर फिल्म 1920 से बतौर लीड एक्ट्रेस काम शुरू किया।
अदा को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था उनके कर्ली हेयर की वजह से, वहीं कुछ कास्टिंग डायरेक्टर्स को लगता था कि वह काफी यंग हैं। उनकी फिल्म 1920 ना सिर्फ उनके लिए बड़ी हिट थी बल्कि इस फिल्म के जरिए डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने 6 साल में पहली हिट फिल्म दी थी।
इस फिल्म के बाद अदा ने काफी इंतजार किया दूसरी सक्सेस का और उन्होंने इस बीच कई फिल्मों में काम किया है। वहीं साल 2023 में फिर अदा ने द केरल स्टोरी में काम किया जो जबरदस्त हिट थी। 15 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 303 करोड़ कमाए थे।
बता दें कि अदा का नाम लोग सही से नहीं बोल पाते थे इसलिए लोग शॉर्ट तरीके से उनका नाम बोलते थे चामू और अय्यर जो एक्ट्रेस को पसंद नहीं था। वहीं 12वीं क्लास में आते-आते अदा ने डिसाइड कर लिया था कि वह एक्टिंग करेंगी। यही वजह है कि उन्होंने फिर अपना नाम अदा रख दिया।
वहीं द केरल स्टोरी से पहले अदा ने डार्क कॉमेडी शो सनफ्लावर में काम किया था। शो में उनका बार डांसर का किरदार था। वहीं अपने किरदार को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए अदा ने रियल में डांस बार में रातें बिताई हैं रिसर्च के लिए।
अदा ने खुद कहा, मुझे कन्विंसिंग लगना था। बात सिर्फ डांस की नहीं थी, मुझे देखना था कि वह कैसे बैठती हैं, खड़ी होती हैं और खुद को कैरी करते हैं जब परफॉर्म नहीं करते हैं तब भी। बार डांसर्स काफी अच्छे थे कि उन्होंने मुझे मौका दिया उन्हें ऑब्जर्व करने का। मैंने उनका कॉन्फिडेंस कैप्चर किया कैसे वह कस्टमर्स से इंटरैक्ट करते हैं। मैं रात को 9 बजे आती थी और सुबह 4 या 5 बजे तक रहती थी।
अदा की इसी साल फिल्म तुमको मेरी कसम रिलीज हुई थी जिसे मिक्स रिस्पॉन्स मिला है। वैसे इस बीच अदा ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का घर भी खरीद लिया जहां एक्टर रहते थे और यह खबर भी काफी चर्चा में रही थी।