स्वामी मुकुंददास का 322वां परिनिर्वाण महोत्सव शुरू
Lucknow News - मलिहाबाद में स्वामी मुकुंददास जी महाराज का 322वां परिनिर्वाण महोत्सव मंगलवार से शुरू हुआ। यह महोत्सव 12 मई तक चलेगा, जिसमें श्रीमद्भागवत कथा, शोभायात्रा और बड़ा भण्डारा प्रमुख आकर्षण होंगे। पहले दिन...

मलिहाबाद, संवाददाता। स्वामी मुकुंददास जी महाराज का 322वां परिनिर्वाण महोत्सव मंगलवार से मलिहाबाद, मुंशीगंज स्थित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर मुकुंददास धाम में शुरू हुआ। सात दिवसीय महोत्सव 12 मई तक चलेगा। इस दौरान श्रीमद्भागवत कथा, शोभायात्रा, बड़ा भण्डारा आदि प्रमुख आकर्षण रहेंगे। 11 मई को विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी। प्रथम दिन मंदिर के महंत ब्रह्माज्योति महाराज व प्रवीण कुमार अवस्थी द्वारा मेहर सागर पाठ, आरती-पूजन के बाद तारतम सागर श्री 108 पारायण पाठ का शुभारंभ हुआ। साथ ही गुजरात से आए राजीव लोचन जी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा सुनायी। इस पावन मौके पर सतना मध्यप्रदेश की साध्वी निर्मला देवी, प्रवीण कुमार अवस्थी, रजनीश अवस्थी, रजत गुप्ता, बिहारीकांत समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।