पलामू में प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता-2025-26 हुई शुरू
पलामू के सरकारी, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए पहले कैरम टैलेंट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल स्तर पर हुआ, जिसमें छात्रों...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में वर्ग नौवीं से 12वीं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। मंगलवार को स्कूल स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित हुई। स्कूली छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिये। जिला स्तर 14 मई को प्रतियोगिता आयोजित होगी। स्कूल स्तर पर चयनित खिलाड़ी आठ मई को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी 14 को जिला स्तर पर और जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी 17 और 18 मई को राज्य स्तर पर तय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। समग्र शिक्षा अभियान के एपीओ राजेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी स्कूलों के कक्षा नौ से 12वीं तक में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता 2025-26 कराया जा रहा है।
कैरम की एकल और युगल प्रतियोगिता, स्कूल स्तर से प्रारंभ कराई गई है, जो प्रखंड, जिला और फिर राज्य स्तर पर आयोजित होगी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों का नियमित विद्यार्थी होना चाहिए। यह प्रतियोगिता अंडर 14 और अंडर 19 बालक-बालिकाओं के लिए आयोजित किया जा रहा है। एपीओ ने बताया कि स्कूल स्तरीय एकल प्रतियोगिता में चयनित एक-एक बालक/बालिका खिलाड़ी एवं युगल प्रतियोगिता में चयनित दो-दो बालक/बालिका खिलाड़ी, प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।