बीडीओ ने मनरेगा व आवास योजनाओं का किया निरीक्षण
बीडीओ डॉ सुधा वर्मा ने मंगलवार को सुतरी पंचायत क्षेत्र में पीएम आवास और मनरेगा योजना के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभार्थियों से शीघ्र निर्माण पूरा करने को कहा और चेतावनी दी कि एक सप्ताह में...

गोला, निज प्रतिनिधि। बीडीओ डॉ सुधा वर्मा ने मंगलवार को सुतरी पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर पीएम आवास, अबुआ आवास व मनरेगा योजना से संचालित कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवास योजनाओं के कई लाभों से मुलाकात कर निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार की यह मंशा है कि सभी लोग पक्का घर में रहें। इसी उद्देश्य से आवास योजना लाई गई है। जिन लाभुकों ने राशि लेने के बाद भी आवास को पूर्ण नहीं कया है। वैसे लाभुकों से आवास का निर्माण शिघ्र पूरा करने को कहा गया। बीडीओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर आवास निर्माण पूरा नहीं पर राशि की रिकॉवरी कर ली जाएगी।
यह माना जाएगा कि आपको आवास की जरूरत नहीं है। उन्होंने रोजगार सेवक को निर्देश दिया कि आवास योजना में मनरेगा के तहत मिलने वाली मजदूरी राशि के लिए डिमांड और एमआइएस कराएं। इसके बाद बीडीओ ने मनरेगा की कूप, समतलीकरण, ट्रेंच, बागवानी व अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया और लाभुकों को समय पर पूरा करने को कहा गया। बीडीओ ने कहा कि आम बागवानी योजना इस क्षेत्र के लिए काफी लाभकारी साबित हो रहा है। उनके साथ बीपीओ कामाख्या प्रसाद व अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।