Farmers Suffer as Water Floods Fields Due to Canal Breach in Sujanpur पानी आते ही कटी खांदी,सड़क में हो रही कटान, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFarmers Suffer as Water Floods Fields Due to Canal Breach in Sujanpur

पानी आते ही कटी खांदी,सड़क में हो रही कटान

Fatehpur News - पानी आते ही कटी खांदी,सड़क में हो रही कटानपानी आते ही कटी खांदी,सड़क में हो रही कटानपानी आते ही कटी खांदी,सड़क में हो रही कटानपानी आते ही कटी खांदी,सड़क म

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरWed, 7 May 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
पानी आते ही कटी खांदी,सड़क में हो रही कटान

विजयीपुर। खेतों का पलेवा करने के साथ ही सिंचाई के लिए किसानों को नहर में पानी का इंतजार था। लेकिन नहर में पानी आते ही इसे रजबहे में छोड़ा गया जिस पर खांदी कट जाने से किसानों व ग्रामीणों की मुसीबते बढ गई। दरअसल पानी आते ही सुजानपुर रजबहे में खांदी कट जाने से कई बीघे खेत जलमग्न होने के साथ ही सड़क पर पानी पहुंचने के कारण सड़क भी कट रही है। निचली गंगा नहर से पोषित होने वाले सुजानपुर रजबहे में पानी आते ही सोमवार को रामपुर गांव के पास खांदी कट गई। जिससे गांव के समीप स्थित दर्जनों बीघा खाली खेत जलमग्न हो गए।

भीषण गर्मी में पशु पक्षी एवं जानवरों को प्यास बुझाने के लिए नहर विभाग द्वारा सुजानपुर रजबहे में कई महीना बाद पानी छोड़ा गया था। जहां पानी आते ही सोमवार शाम रामपुर गांव के समीप खांदी कट जाने से खेत जलमग्न होने के साथ ही रामपुर गांव के लिए बनी सड़क के ऊपर से पानी बहने लगा। जिससे सड़क कटने की आशंकाएं भी बनने लगी हैं, वहीं रजबहे का पानी नाले के रास्ते यमुना नदी में जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही खांदी को नहीं बांधा जाता तो सड़क के कटने से इंकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हर साल पानी आने पर लगातार इस स्थान पर खांदी कट रही जाती है इसके बावजूद जिम्मेंदारों द्वारा इस ओर कोई ठोस कार्यवाही करते हुए इसका परमानेंट समाधान नहीं किया जा रहा। वहीं जेई सुरेश सचान ने बताया कि नहर का पानी बंद करवा दिया गया है बुधवार तक खादी बंधवा दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।