इचरूआ में वृद्ध के साथ मारपीट, जख्मी
इचरूआ में वृद्ध के साथ मारपीट, जख्मीइचरूआ में वृद्ध के साथ मारपीट, जख्मीइचरूआ में वृद्ध के साथ मारपीट, जख्मीइचरूआ में वृद्ध के साथ मारपीट, जख्मी

इचरूआ में वृद्ध के साथ मारपीट, जख्मी इचरूआ में वृद्ध के साथ मारपीट, जख्मी खगड़िया, नगर संवाददाता जिले के अलौली प्रखंड के इचरूआ में गाय को लेकर हुए विवाद में एक वृद्ध के साथ बेरहमी के साथ मारपीट की गई। मारपीट की घटना में इचरूआ के रहने वाले पहाड़ी प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी ने बताया कि वह अपने गाय को बथान पर बांधते हैं। पड़ोसी का जानवर अक्सर खुल जाता था और उसके गाय क ो परेशान करता था। सोमवार की देर शाम भी इस प्रकार पहाड़ी प्रसाद के गाय को पड़ोसी के गाय ने परेशान किया।
जिसके कारण पहाड़ी के गाय के पेट में पल रहे बच्चा की मौत हो गई। इसकी जब दूसरे पक्ष से शिकायत किया तो उसके साथ मारपीट की गई। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत पुलिस से भी करेंगे। 50 महादलित टोला में शिविर आज, तैयारी पूरी खगड़िया, नगर संवाददाता। जिले के 50 महादलित टोले में 7 मई को अंबेडकर समग्र विकास योजना के तहत शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला कल्याण पदाधिकारी रुपेश महेरा ने विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न जगहों पर आयोजित शिविर को लेकर मंगलवार को समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित लाभार्थियों से आवेदन प्राप्त करते हुए स्वीकृति पत्र वितरण किए जाने की बात कही। जिला कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि विकास मित्र द्वारा जरूरतमंद महादलित परिवारों से आवेदन लेकर संचिका में दर्ज करेंगे। इसके बाद आवेदन को संबंधित विभागों के पास भेजा जाएगा। जिससे लाभार्थी को उनके जरूरतों को पूरा करने के लिए स्वीकृति दी जा सके। वहीं इन सभी आवेदनों को विकास मित्र द्वारा ऑन लाईन किया जाएगा। बैठक के दौरान विभिन्न प्रखंडों के बीडब्लूओ, विकास मित्र आदि मौजूद थे। फोटो: 15 कैप्सन: अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा करते जिला कल्याण पदाधिकारी रुपेश कुमार मेहरा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।