Tragic Car Accident on National Highway Claims Five Lives in Balarampur जालौन में बहराइच के परिवार की कार ट्रक से टकराई, पांच की मौत, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsTragic Car Accident on National Highway Claims Five Lives in Balarampur

जालौन में बहराइच के परिवार की कार ट्रक से टकराई, पांच की मौत

Orai News - बुधवार सुबह, बहराइच के मोतीपुरा निवासी एक परिवार अपनी कार से बेंगलुरु जा रहा था। एट थाना क्षेत्र में, उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर फांदकर ट्रक से टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और परिवार के पांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 7 May 2025 08:23 AM
share Share
Follow Us on
जालौन में बहराइच के परिवार की कार ट्रक से टकराई, पांच की मौत

एट। संवाददाता नेशनल हाईवे पर एट थाना क्षेत्र में सोमई व गिरथान के बीच बुधवार सुबह तेज़ रफ़्तार कार अपनी साइड का डिवाइडर फांदकर दूसरी साइट पर चली गई और ट्रक से जा टकराई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। कार सवार परिवार बहराइच से बेंगलुरु से जा रहा था और हादसे की वजह कार चला रहे युवक को झपकी आना बताया जा रहा है। बुधवार सुबह जिला बहराइच के मोतीपुरा निवासी एक परिवार अपनी कार से बेंगलुरु जा रहा था इस दौरान जब वह लोग बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को क्रॉस करके झांसी नेशनल हाईवे के एट थाना क्षेत्र से गुजर रहे थे तभी सोमई व गिरथान के बीच तेज़ रफ़्तार कार अपनी साइड का डिवाइडर फांदकर दूसरी साइट पर चली गई और ट्रक से जा टकराई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।

कार को बृजेश चला रहा था, जिसमें उसके साथ पत्नी प्रीति, संगीता पत्नी अंकित सिद्दीका पुत्री अंकित और अत्ताशय पुत्र बृजेश, अंकित पुत्र चिंता राम मानवी पुत्री बृजेश, मंदा पुत्री जमुना प्रसाद निवासी मोतीपुर जिला बहराइच सवार थे। हादसे के बाद सभी लोग उसमें फंस गए। हादसे की खबर पाकर पुलिस और नेशनल हाईवे की टीम मौके पर पहुंची और गैस कटर की मदद से कार में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया गया। इस हादसे में मौके पर बृजेश उसकी पत्नी प्रीति, संगीता पत्नी अंकित सिद्दीका पुत्री अंकित और अत्ताशय पुत्र बृजेश की मौत हो गई। पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया। वही तीन घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज पहुंचाया। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ, जिसे बाद में सामान्य किया गया। एट कोतवाली के प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण ड्राइवर को झपकी आना पाया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।