साइरन बजते ही सड़कों पर पसरा सन्नाटा, फिर गिरा बम, सार्थक रहा मॉक ड्रिल
साहिबगंज में बुधवार को नागरिक सुरक्षा के लिए युद्ध की स्थिति में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। शाम 4 बजे सायरन बजने पर लोग घरों में चले गए। रेलवे स्टेशन परिसर में कृत्रिम बम विस्फोट हुआ, जिसमें कई लोग घायल...

मॉक ड्रिल: साहिबगंज। साहिबगंज व आसपास के तीन स्थानों पर युद्ध की स्थिति में नागरिक सुरक्षा को लेकर बुधवार को मॉक ड्रिल किया गया। शाम चार बजते ही साइरन सुनाई दी। यहां की प्रमुख सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। सड़कों पर सिर्फ पुलिस बल के जवान दिखाई देने लगे। शाम 4.15 बजे साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में कृत्रिम बम विस्फोट हुआ। इससे कई लोग स्टेशन परिसर में घायल होकर गिर पड़े। स्टेशन परिसर में आग लग गई। उधर,पहले से सिविल डिफेंस के काम में तैनात एनसीसी,स्काउट गाइड आदि के स्वयंसेवकों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। एंबुलेंस को सूचना देते ही मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल लेते गई।
दमकल गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गए। सड़कों पर अचानक दौड़ती एंबुलेंस को देख आम लोग सकते में थे। इसी प्रकार की मॉक ड्रिल साहिबगंज कॉलेज व समदा बंदरगाह में भी हुआ। मौके पर डीसी हेमंत सती,एसपी अमित कुमार सिंह समेत कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। स्कूल-कॉलेज से सड़क तक दिखा मॉकड्रिल साहिबगंज। बुधवार को शाम 4:00 बजे हैं। शहर में अचानक सायरन बजने लगी। लोग अर्टल मोड पर आ गए। बाजार की दुकानें स्वत: बंद होने लगीं। लोग घरों में घुसने लगे। शहर के कॉलेज रोड,पटेल चौक,विवेकानंद चौक, चौक बाजार आदि की सड़कों पर सुन्नाटा पसर गया। साहिबगंज कॉलेज में अचानक बम की धमाकों से लोग दहल उठे। देखते ही देखते रेलवे स्टेशन परिसर में भी दो-दो बम धमका हुआ। अचानक से मोबाइल मेडिकल वैन व अग्निशमन वाहन कॉलेज व रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश किया। यह नजारा था जिले के तीन स्थानों पर युद्ध की स्थिति में नागरिक सुरक्षा को लेकर बुधवार की शाम चार बजे से जिला प्रशासन की ओर से किए गए मॉक ड्रिल का। दरअसल, युद्ध जैसी स्थिति में नागरिक सुरक्षा को लेकर बुधवार को को देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल हुआ। इसमें साहिबगंज जिला भी शामिल था। शाम चार बजे से रात आठ बजे तक यहां मॉक ड्रिल हुआ। मॉक ड्रिल की अगुवाई डीसी हेमंत सती व एसपी अमित कुमार सिंह कर रहे थे। डीसी ने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य था हवाई हमले की चेतावनी प्रणालियों की प्रभावशीलता का आकलन करना। यह देखना कि ऐसी परिस्थिति के लिए हम कितने तैयार हैं। नियंत्रण कक्ष व शेडो कंट्रोल रूम की कार्यक्षमता, मेडिकल सुविधा व व्यवस्था और अग्निशमन वाहनों का आकलन करना था। पहला दिन मॉकड्रिल का काफी सार्थक रहा। मॉक ड्रिल में आम नागरिकों का पूरा सहयोग मिला। मॉकड्रिल के दौरान जो भी कमी पाई गई है उसकी समीक्षा की जाएगी। मौके पर डीडीसी सतीश चंद्र, अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत,डीटीओ मिथिलेश कुमार भगत,एसडीओ अमर जॉन आइंड,सीओ बासुकीनाथ टुडू आदि मौजूद थे। आपदा मित्रों ने दिखायी हिम्मत युद्ध की स्थित में उत्पन्न आपदा से निपटने के लिए कैसे अपनी जिम्मेवारी को निभाना है । इस बात को आपदा मित्रों ने प्रैक्टिकल कर दिखाया। हवाई हमले के दौरान बमबारी में जब कोई घायल हो जाए तो उसे कैसे एम्बुलेंस से अस्पताल तक पहुंचाया जा सके। कैसे घायलों को प्राथमिक उपचार किया जा सके। एनसीसी व स्काउट कैडेट ने किया पूर्वाभ्यास मॉक ड्रिल के दौरान एनसीसी व स्काउट कैडेटों ने घायल जवानों व आम नागरिकों को कैसे प्राथमिक उपचार कर एम्बुलेंस में पहुंचना, कैसे लोगों को हवाई हमले के दौरान जमीन पर लेटना है आदि के बारे में बताया। लोग हवाई हमले के वक्त आसपास यदि बंकर है तो बंकर में छुप जाए। घर के दरवाजा, खिड़की, लाईट बंद कर जमीन पर लेटने की जानकारी दी। 7:00 बजते ही कट गई बिजली साहिबगंज। बुधवार को शाम 7:00 बजे हैं। शहर में फिर से सायरन बजने लगी। सड़कों की स्ट्रीट लाइट ऑफ हो गई। लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर इस बार क्या हुआ। लेकिन मॉकड्रिल के दौरान जिला प्रशासन ने नागरिकों को बताया था कि दुश्मन देश यदि रात के वक्त हवाई हमला करे तो जिला प्रशासन सड़कों व सरकारी कार्यालयों की लाइट बंद कर देगा। सुरक्षा के मद्देनजर आम नागरिक अपने-अपने घर की लाइट पूरी तरह से बंद कर देगें। इनवार्टर आदि भी नहीं जलाएंगे। घरों के दरवाजा, खिड़की के अलावा हर चमकिली सामान को काले कपड़े से ढकने का काम करेंगे। आम नागरिकों ने भी मॉकड्रिल में सहभागिता देकर इस काम हर संभव सहयोग की गारंटी दी। डीसी व एसपी ने किया शहर का निरीक्षण साहिबगंज। युद्ध की स्थिति में नागरिक सुरक्षा को लेकर लोग कितने चौकस हैं देखने के लिए डीसी हेमंत सती व एसपी अमित कुमार सिंह ने पदाधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण कर जायजा लिया। डीसी ने कहा कि आम नागरिक भी मॉकड्रिल के दौरान भारत सरकार के गृह विभाग के निर्देश का अनुपालन किया । सायरन बजने के साथ ही लोगों ने दुकान व प्रतिष्ठान बंद कर दिया । सड़कों पर नहीं के बराबर लोग देखे गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।