किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, सेना को किया सैल्यूट
Bijnor News - ऑपरेशन सिंदूर के बाद, भाकियू अ के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह के नेतृत्व में बिजनौर के सैकड़ों किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला। किसानों ने भारतीय सेना की पाकिस्तान पर कार्रवाई की सराहना की और...

ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के सैनिकों को सेल्यूट करने और सरकार के साहसिक निर्णय का समर्थन करते हुए भाकियू अ के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह के नेतृत्व में बिजनौर के सैकड़ों किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला। दिगम्बर सिंह ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर हमले की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जमीन पर अगर कब्जा लेना पड़ा तो बिजनौर का किसान पाकिस्तान की जमीन पर ट्रैक्टर चलाने को तैयार है। बुधवार को भाकियू अ के नेतृत्व में किसानों ने ट्रैक्टरों के पीछे जुताई के यंत्र टिलर, हैरो और रोटावेटर जोड़कर अनोखा ट्रैक्टर मार्च निकाला। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर हमले के समर्थन में निकाला गया यह ट्रैक्टर मार्च नगीना रोड स्थित रसीदपुर गढ़ी से रवाना होकर शहर से निकलते हुए नुमाइश ग्राउंड पहुंचा।
जहां सैकड़ों किसानों ने देशभक्ति से ओतप्रोत नारों के साथ अपने जज्बे का प्रदर्शन किया। किसान नेता दिगम्बर सिंह ने कहा कि 1971 की लड़ाई में देश के किसानों ने एक दिन का उपवास रखकर देश का साथ दिया था। हमने कभी देश की सेनाओं को भोजन की कमी नहीं होने दी, लेकिन आज कुछ लोग पगड़ी पहनकर देश के सम्मान के खिलाफ बोलते हैं। कहा कि अगर देश के सम्मान की बात आएगी तो हम अपनी पगड़ी को कफ़न बनाकर सर पर बांध लेंगे और देश की खातिर बलिदान देने से भी पीछे नहीं हटेंगे। जिस पाकिस्तान में आतंकवादी भारत की रोटियां खाकर पलते हैं उन फसलों को हम मिट्टी में मिला देंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की। कहा कि यदि सरकार कठोर निर्णय लेती है तो देश का किसान उसके साथ चट्टान की तरह खड़ा है। ट्रैक्टर मार्च में अतुल कुमार, अंकुर कुमार उर्फ डैनी, शुभम चौधरी ,नदीम शेख, अंकित कुमार ,कपिल कुमार, गौरव कुमार, दीपक राजपूत, उदयवीर सिंह, अरबाज अहमद आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।