भाकियू सरकार के हर फैसले के साथ, नरेश टिकैत ने धरना-प्रदर्शनों को किया स्थागित
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि भाकियू सरकार के हर फैसले के साथ है। तनाव और समय को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय किसान यूनियन के आगामी सभी कार्यक्रम, धरने और प्रदर्शन स्थगित किए जाते हैं।

भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए मंगलवार रात पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत पर की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि यह सेना की तरफ से सही समय पर उठाया गया उचित कदम है। भारतीय किसान यूनियन ने सेना के हौसले को सलाम करते हुए सरकार के हर फैसले में साथ रहने की बात कही है। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि हम भारत सरकार के हर फैसले के साथ हैं। उन्होंने कहाकि मौजूदा तनाव और समय को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय किसान यूनियन के आगामी सभी कार्यक्रम, धरने और प्रदर्शन स्थगित किए जाते हैं। फिलहाल किसान और भारतीय किसान यूनियन सरकार के प्रत्येक फैसले में मजबूती के साथ उसके साथ हैं।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि किसान इस समय देश के साथ खड़ा है। किसान संगठन के सभी धरने, प्रदर्शन स्थगित कर दिए गए हैं। उन्होंने कहाकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर साबित कर दिया है कि भारतीय सेना सर्वश्रेष्ठ है। किसानों के लिए भी देश की सुरक्षा सर्वप्रथम है।
भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत बुधवार को कासिमपुर खेडी गांव में किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह के भाई सुरेंद्र सिंह की शोक सभा में भाग लेने आए थे। यहा पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने जो घूमने गए पर्यटकों पर जो क्रूरता दिखाई है इसका करारा जवाब भारतीय सेना दिया है। यह बहुत जरूरी और बहुत पहले कदम उठाया जाना चाहिए था। इसमें सरकार ने थोड़ी देर कर दी फिर भी यह बहुत सही कदम है। उन्होंने कहा कि अब किसान अपनी खेती बाड़ी के कार्यों से निवृत्त हो चुका है। ऐसे में किसान बॉर्डर पर सेवा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने को तैयार है।
बागपत में भी मना जश्न, लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कर खुशी मनाई
वहीं बागपत में भी आतंकियों के नौ ठिकाने ध्वस्त करने पर लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कर खुशी मनाई। जैन स्थानक में व्यापारियों के साथ पुलिस ने बैठक कर ब्लैक आउट मॉक ड्रिल की जानकारी विस्तार पूर्वक दी। तथा व्यापारियों साढ़े छह बजे बाजार में सभी दुकानों को बंद कर अपने अपने घर चले जाए। घरों की सभी लाइट बंद कर दे। ।