Severe Rain and Wind Cause Tree Falls Power Outages in Tilhar तेज आंधी और पानी में दुकानों एवं वाहनों पर पेड़ गिरे, नुकसान, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsSevere Rain and Wind Cause Tree Falls Power Outages in Tilhar

तेज आंधी और पानी में दुकानों एवं वाहनों पर पेड़ गिरे, नुकसान

Shahjahnpur News - तिलहर में तेज हवा और बारिश के कारण कई जगह पेड़ गिर गए। इससे बिजली के तार, ई रिक्शा और दुकानों को नुकसान पहुंचा और कई मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। बारिश के बाद पेड़ों को हटाने का कार्य शुरू हुआ।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 8 May 2025 05:09 AM
share Share
Follow Us on
तेज आंधी और पानी में दुकानों एवं वाहनों पर पेड़ गिरे, नुकसान

तिलहर,संवाददाता। तेज हवा और बारिश के दौरान नगर में कई जगह पेड़ गिर गए। बिजली के तारों, ई रिक्शा, दुकानों एवं बाइक पर पेड़ गिरने से जहां काफी नुकसान हुआ वहीं कई मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। बारिश बंद होने के बाद पेड़ों को काटकर हटाने का कार्य शुरू हुआ। बुधवार को सुबह से ही तेज धूप थी लेकिन अचानक दोपहर बाद मौसम बदल गया और तेज हवा चलने के साथ जमकर मूसलाधार बारिश हुई। तेज हवा के कारण स्टेशन रोड पर स्थित कृषि गोदाम में लगे यूकेलिप्टस के कई पेड़ टूट कर स्टेशन रोड पर जा गिरे। पेड़ टूटकर स्टेशन रोड पर राधा टॉकीज के सामने स्थित दुकानों पर गिरने से हड़कंप मच गया।

इसी दौरान उधर से घेरचौबा मोहल्ले का मनोज अपना ई रिक्शा लेकर जा रहा था जिसके ऊपर भी पेड़ गिर गया जिससे ई रिक्शा टूट गया और मनोज बाल-बाल बच गया। बहादुरगंज मोहल्ला के पास से गुजर रही हाई टेंशन लाइन पर पेड़ गिरने से बिजली लाइन टूट गई और पूरे नगर की बिजली सप्लाई बंद हो गई। बाजार में दुकान के बाहर खड़ी बहादुरगंज मोहल्ला के शकील की बाइक पेड़ के नीचे दब गई और क्षतिग्रस्त हो गई। इसी के साथ कई मोहल्लों में भी बरसात का पानी सड़कों पर भर गया। उधर तहसीलदार जयप्रकाश यादव ने बताया कि क्षेत्र में राजस्व टीम को भेजकर सर्वे कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।