you have given your best says sachin tendulkar while remembering rohit sharma test debut शानदार...सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा के टेस्ट डेब्यू को किया याद, उसी सीरीज में खुद कहा था क्रिकेट को अलविदा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़you have given your best says sachin tendulkar while remembering rohit sharma test debut

शानदार...सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा के टेस्ट डेब्यू को किया याद, उसी सीरीज में खुद कहा था क्रिकेट को अलविदा

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उनके ऐलान के अगले दिन महान सचिन तेंदुलकर ने हिट मैन के टेस्ट डेब्यू को याद किया। उस मैच में उन्होंने ही रोहित शर्मा को टेस्ट कैप दिया था। संयोग से हिट मैन ने जिस सीरीज में टेस्ट डेब्यू किया, उसी सीरीज में सचिन तेंदुलकर आखिरी बार टेस्ट खेले थे।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
शानदार...सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा के टेस्ट डेब्यू को किया याद, उसी सीरीज में खुद कहा था क्रिकेट को अलविदा

सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा की तारीफ की है। 'क्रिकेट के भगवान' ने कहा कि हिटमैन की क्रिकेट यात्रा शानदार रही है और उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बतौर खिलाड़ी और कप्तान अपना बेस्ट दिया है। रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के ऐलान के एक दिन बाद सचिन तेंदुलकर ने उनके टेस्ट डेब्यू को भी याद किया।

संयोग से सचिन तेंदुलकर ने जिस सीरीज में टेस्ट से संन्यास लिया था, उसी सीरीज में रोहित शर्मा का डेब्यू हुआ था। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने लंबे इंतजार के बाद 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स के मैदान पर युवा रोहित को उनके टेस्ट पदार्पण पर टीम इंडिया का कैप किसी और ने नहीं बल्कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ही दिया था।

रोहित शर्मा ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक ठोकते हुए 177 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। उस मैच में भारत ने पारी और 51 रन से वेस्टइंडीज को हराया था और अपने पहले ही टेस्ट मैच में रोहित प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।

ये भी पढ़ें:थैंक्यू कैप्टन! एक युग का अंत...रोहित शर्मा के संन्यास पर दिग्गजों ने क्या कहा?
ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने की खबर सुन हैरान रह गए थे अजिंक्य रहाणे
ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा ने टेस्ट से क्यों लिया संन्यास? पूर्व कोच ने बताया वर्ल्ड कप कनेक्शन

रोहित शर्मा के टेस्ट पदार्पण को याद करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘मुझे आपको 2013 में ईडन गार्डन्स में टेस्ट कैप देना और फिर आपके साथ एक अन्य दिन वानखेड़े स्टेडियम की बालकनी पर खड़ा रहना याद है- आपका सफर शानदार रहा है। तब से लेकर अब तक आपने भारतीय क्रिकेट को एक खिलाड़ी और एक कप्तान के तौर पर अपना बेस्ट दिया है। शाबाश, रोहित। आगे के लिए शुभकामनाएं।’

पिछले साल भारत को टी20 वर्ल्ड कप दिलाने के बाद रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों से संन्यास ले लिया था। अब टेस्ट से भी संन्यास के ऐलान के बाद अब उनका फोकस एकदिवसीय मैचों पर रहेगा। भारत को बतौर कप्तान वनडे वर्ल्ड कप नहीं दिला पाने की कसर को वह पूरी करना चाहते हैं। रोहित शर्मा के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 67 मैच में 12 शतक और 18 अर्धशतक समेत 4301 टेस्ट रन बना हैं ।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |