बीपीओ ने पंचायतों में चल रहे योजना का किया निरीक्षण
पाकुड़िया के एसं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जगदीश पंडित ने गुरुवार को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न गांवों का दौरा कर अबुआ आवास, सिंचाई कूप, और...
पाकुड़िया। एसं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जगदीश पंडित ने गुरुवार को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर संचालित विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान बीपीओ ने प्रखंड के मोहलपहाडी पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर बाबुर्जी मुर्मू का डोभा, मार्शल हेम्ब्रम बालीडीह मोहलपहाड़ी का अबुआ आवास, बिरसा सिंचाई कूप, मुख्यमंत्री पशुधन योजना सहित अन्यान्य जनकल्याणकारी योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने लाभुक मिनिता किस्कू का अबुआ आवास, डोभा सहित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कर प्राक्कलन के अनुरूप कार्य को अविलंब पूरा करवाने का निर्देश कनीय अभियंता एवं पंचायत सचिव को दिया। वहीं विजयपुर गांव एवं सालगापाड़ा गांव स्थित बागवानी एवं कई निर्माणाधीन अबुवा आवासों का स्थल निरीक्षण कर उन्हें यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।
पंचायत में चल रहे बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत बागवानी कार्य को लेकर लोगों को जागरूक कर अपनी खाली पड़ी जमीनों पर सरकार के स्तर से वृक्षारोपण करवाने हेतु प्रेरित किया। साथ ही विद्यालयों में बन रहे भस्मक, हाथ सफाई यूनिट का भी निरीक्षण किया। मौके पर सहायक अभियंता रोहित गुप्ता के अलावे अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।