Punjab Kings and Mumbai Indians match relocated from Dharamsala to Ahmedabad Operation Sindoor पंजाब और मुंबई के बीच धर्मशाला में नहीं खेला जाएगा मैच, वेन्यू में बदलाव; ये है वजह, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Punjab Kings and Mumbai Indians match relocated from Dharamsala to Ahmedabad Operation Sindoor

पंजाब और मुंबई के बीच धर्मशाला में नहीं खेला जाएगा मैच, वेन्यू में बदलाव; ये है वजह

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच धर्मशाला में होने वाला मैच अब अहमदाबाद में खेला जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद धर्मशाला हवाई अड्डा अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया, जिसके कारण मैच के वेन्यू में बदलाव हुआ।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on
पंजाब और मुंबई के बीच धर्मशाला में नहीं खेला जाएगा मैच, वेन्यू में बदलाव; ये है वजह

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले के वेन्यू में बदलाव हुआ है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 11 मई को धर्मशाला में होने वाला था लेकिन पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमले के बाद धर्मशाला हवाई अड्डा अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, जिसके कारण बीसीसीआई को आखिरी समय में इस मैच के वेन्यू में बदलाव करना पड़ा।

गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव अनिल पटेल ने इसकी पुष्टि की। मैच दोपहर में होगा। पटेल ने कहा ,‘‘ बीसीसीआई ने हमने अनुरोध किया था जो हमने स्वीकार कर लिया। मुंबई की टीम आज शाम यहां पहुंच रही है और पंजाब की यात्रा के कार्यक्रम के बारे में बाद में पता चलेगा।’’

धर्मशाला में गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच होना है। इसके बाद 11 मई को पंजाब और मुंबई इंडियंस का मैच वहां होने वाला था। ऑपरेशन सिंदूर के कारण धर्मशाला, जम्मू और चंडीगढ़ सहित कई हवाई अड्डे बंद कर दिए गए हैं, जिससे मुंबई इंडियंस बुधवार को धर्मशाला नहीं जा पाएगी। दिल्ली और पंजाब का मैच धर्मशाला में ही होगा क्योंकि दोनों टीमें वहां पहुंच गई है।

पंजाब किंग्स के एक अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई ने अभी तक मैदान बदलने को लेकर उसे सूचित नहीं किया है । उन्होंने कहा ,‘‘ अभी हमें कोई सूचना नहीं मिली है । तस्वीर स्पष्ट होने के बाद यात्रा का कार्यक्रम तय किया जा सकता है ।’’

ये भी पढ़ें:वरुण ने पूरे किए 100 IPL विकेट, युजवेंद्र चहल को इस मामले में पीछे छोड़ा

धर्मशाला पंजाब किंग्स टीम का दूसरा घरेलू मैदान है। पंजाब टीम को यात्रा संबंधी फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि वे इस सप्ताह के अंत तक वहीं रहेंगे। दिल्ली को देखना होगा कि उसके खिलाड़ी वापिस कैसे आयेंगे जिन्हें रविवार को अरूण जेटली स्टेडियम पर गुजरात टाइटंस से खेलना है।

पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इसके बाद से देश में उत्तर और पश्चिम हिस्सों के कम से कम 18 हवाई अड्डे बंद कर दिये गए हैं, जिनमें श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर शामिल है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |