Kapil Dev on Rohit Sharma Test Retirement Claims Very few in India played cricket like Him रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट पर कपिल देव का हैरतअंगेज दावा, बोले- भारत में कम लोगों ने ऐसा किया, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kapil Dev on Rohit Sharma Test Retirement Claims Very few in India played cricket like Him

रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट पर कपिल देव का हैरतअंगेज दावा, बोले- भारत में कम लोगों ने ऐसा किया

रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट पर कपिल देव ने एक हैरतअंगेज दावा किया है। उन्होंने कहा कि भारत में बहुत कम लोगों ने रोहित जैसा क्रिकेट खेला।

पीटीआई Thu, 8 May 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on
रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट पर कपिल देव का हैरतअंगेज दावा, बोले- भारत में कम लोगों ने ऐसा किया

अपने जमाने के दिग्गज आलराउंडर कपिल देव ने कहा कि भारत में बहुत कम लोग रोहित शर्मा की तरह क्रिकेट खेलने और उनकी तरह राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने का दावा कर सकते हैं। रोहित ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर सभी को चौंका दिया था। इस 38 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने करियर में 67 टेस्ट मैचों में 40.57 की औसत तथा 12 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 4301 रन बनाए।

कपिल ने पीटीआई वीडियो से कहा, ''उन्होंने बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है। समय के साथ जिस तरह से उन्होंने खुद को ढाला और कप्तानी की, विशेषकर जिस तरह से उन्होंने क्रिकेट खेली, भारत में उस तरह की क्रिकेट बहुत कम लोगों ने खेली है। मैं उन्हें शानदार करियर के लिए बधाई देता हूं।'' पिछले साल विश्व कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से पहले ही संन्यास ले चुके रोहित अब केवल वनडे प्रारूप में भारत का नेतृत्व करते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें:रोहित ने चौंकाया पर अब कौन बनेगा टेस्ट कप्तान? ये 4 प्लेयर हैं मजबूत दावेदार

यह पूछे जाने पर कि आने वाले वर्षों में भारतीय टेस्ट टीम का नेतृत्व करने के लिए सबसे अच्छा उम्मीदवार कौन है, कपिल ने बस इतना कहा कि कप्तान चुनना चयनकर्ताओं का काम है। उन्होंने कहा, ''कुछ चीजें और जिम्मेदारियां चयनकर्ताओं पर छोड़ देनी चाहिए। वे नया कप्तान ढूंढेंगे। हमें ज्यादा राय नहीं देनी चाहिए क्योंकि चयनकर्ताओं का अपना काम है और जब बात भारतीय टीम की हो तो वे जिम्मेदारी के साथ अपना काम करेंगे।''

ये भी पढ़ें:शानदार...सचिन ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज में रोहित के टेस्ट डेब्यू को किया याद

उन्होंने कहा, ''वे जिसे भी कप्तान नियुक्त करेंगे वह भारतीय टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा। हालांकि रोहित की जगह लेना मुश्किल है, लेकिन किसी को तो यह जिम्मेदारी लेनी होगी।'' पिछले साल विश्व कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से पहले ही संन्यास ले चुके रोहित अब भारत के लिए केवल वनडे प्रारूप में ही कप्तानी करते नजर आएंगे। अब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की सीरीज के लिए नए कप्तान की जरूरत होगी।