PSL सस्पेंड होगी या अन्य देश में होंगे मैच? ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से खौफ में पाकिस्तान
पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को सबक सिखाने के लिए भारत की तरफ से चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से पाकिस्तान दशहत में है। 9 आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद भारत ने अब ड्रोन से लाहौर समेत कई शहरों में ड्रोन अटैक किया है। तनाव के मद्देनजर अब PSL सस्पेंड हो सकती है या बाकी के मैच अन्य देश में होंगे।

पहलगाम आतंकी हमले में 25 पर्यटकों और एक स्थानीय शख्स की मौत के बाद भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान खौफजदा है। भारत ने पहले तो पाकिस्तान और उसके अवैध कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। फिर जब पाकिस्तान ने भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की तो लाहौर समेत उसके कई शहरों को ड्रोन हमले से थर्रा दिया। दोनों देशों में तनाव को चरम पर देखते हुए पाकिस्तान सुपर लीग पर संकट मंडराने लगा है।
पीएसएल या तो सस्पेंड हो सकती है या फिर उसका बाकी का हिस्सा पाकिस्तान से बाहर किसी देश में कराया जा सकता है। पीसीबी ने इसे लेकर सोचना शुरू कर दिया है।
पाकिस्तानी न्यूज चैनल जिओ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी इसको लेकर वहां के गृह मंत्रालय से मिलने वाले हैं। मीटिंग में वे हालात का जायजा लेंगे और पीएसएल पर संभावित असर के बारे में चर्चा करेंगे।
रिपोर्ट में मामले से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा गया है, 'मीटिंग में तय होगा कि पीएसएल के मैच पहले के हिसाब से ही चलते रहेंगे या सस्पेंड किए जाएंगे।'
ऐसी ही एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में इशारा किया गया है कि पीएसएल के बाकी मैचों को पीसीबी दुबई और दोहा में कराए जाने पर भी विचार कर रही है। एक प्लान यह भी है कि बाकी के सभी मैच कराची में ही कराए जाएं। रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होने वाले मैच भी कराची में हों।
भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय बहुत ही तनाव की स्थिति है। पहलगाम में पर्यटकों का धर्म पूछकर उनकी हत्या के आतंकी कृत्य पर भारत ने पड़ोसी को सबक सिखाना तय किया है। हमले में पाकिस्तानी आतंकी शामिल थे और उसका पूरा प्लान पाकिस्तान में ही बना था।
दोषियों को सजा की चेतावनी दे चुके भारत ने मंगल-बुध की रात को पाकिस्तान और पीओके के कुल 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइलों से तबाह कर दिया। अगली रात जब पाकिस्तान ने भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हवाई हमले की नाकाम कोशिश का दुस्साहस किया तो लाहौर समेत उसके कई शहरों को ड्रोन अटैक से दहला दिया। लाहौर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को भी नेस्तनाबूद कर दिया है।