BCCI Vice President Rajeev Shukla on rohit sharma retirement from Test says We never pressurise anyone or ask retire क्या दबाव में आकर रोहित ने टेस्ट से लिया संन्यास? BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताई अंदर की बात, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BCCI Vice President Rajeev Shukla on rohit sharma retirement from Test says We never pressurise anyone or ask retire

क्या दबाव में आकर रोहित ने टेस्ट से लिया संन्यास? BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताई अंदर की बात

राजीव शुक्ला ने कहा है कि रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला उनका खुद का है। इसमें बोर्ड की कोई भूमिका नहीं है। रोहित ने बुधवार को खेल के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास लिया।

Himanshu Singh Thu, 8 May 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on
क्या दबाव में आकर रोहित ने टेस्ट से लिया संन्यास? BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताई अंदर की बात

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने गुरुवार को कहा कि रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना एक निजी फैसला था और बीसीसीआई ने उन पर ऐसा करने के लिए कोई दबाव नहीं डाला था। रोहित ने 20 जून से इंग्लैंड में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले बुधवार को संन्यास की घोषणा की।

राजीव शुक्ला ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘जहां तक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का सवाल है तो रोहित ने अपना फैसला खुद किया है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी नीति है कि जो खिलाड़ी संन्यास का फैसला लेते हैं, हम उन पर कोई दबाव नहीं डालते और हम उन्हें कुछ सुझाव भी नहीं देते हैं, हम कुछ नहीं कहते हैं। ’’

शुक्ला ने कहा कि पांच दिवसीय क्रिकेट में उनका योगदान बहुत बड़ा है, उन्होंने कहा, ‘‘हम उनकी जितनी प्रशंसा करें, उतनी कम है। वह एक महान बल्लेबाज हैं। अच्छी बात यह है कि उन्होंने अभी तक क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला नहीं किया है (क्योंकि वह अब सिर्फ वनडे खेलेंगे)। इसलिए हम निश्चित रूप से उनके अनुभव और प्रतिभा का फायदा उठाएंगे।’’

ये भी पढ़ें:ड्रोन हमले की चपेट में आया रावलपिंडी स्टेडियम , PSL के मैचों पर लगा ग्रहण

रोहित के कप्तानी का पद छोड़ने के बाद, यह देखना बाकी है कि भारत की टेस्ट कप्तानी किसे सौंपी जाती है। जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और शुभमन गिल दावेदारों में शामिल हैं।

कप्तानी के लिए संभावित खिलाड़ियों के नाम के बारे में पूछने पर शुक्ला ने कहा कि यह पूरी तरह से चयन समिति का अधिकार है। उन्होंने कहा, ‘‘किसी तरह की अटकलें नहीं होनी चाहिए। चयनकर्ता तय करेंगे और आपको बताएंगे कि कप्तान कौन है। यह पूरी तरह से उनका फैसला है। ’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |