तीन केन्द्रों पर होगा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने परास्नातक के मूल्यांकन को बनाए केन्द्र आगरा,

डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने एनईपी की सेमेस्टर परीक्षा के मूल्यांकन की तैयारी शुरू कर दी है। विवि खंदारी परिसर में परास्नातक पाठ्यक्रामें का मूल्यांकन कराएगा। इसके लिए तीन केन्द्र बनाए गए हैं। केन्द्रों पर एनईपी के पीजी पाठ्यक्रमों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा। बता दें कि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संचालित बीए, बीएससी, बीकाम द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठम सेमेस्टर और एमए, एमएससी, एमकाम द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा चल रही हैं। विवि की ओर से परीक्षा 21 अप्रैल से शुरू करायी थी। विवि स्नताक और परास्नातक की परीक्ष करा रहा है। इसमें स्नातक की परीक्षा ओएमआर पर हो रही रही हैं।
वहीं परास्नातक की परीक्षा लिखित पैर्टन पर हो रही हैं। ऐसे में विवि को परास्नातक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराना है। सम सेमेस्टर की सभी लिखित उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य के लिए विवि की ओर से केन्द्र बनाए गए हैं। विवि तीन केन्द्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराएगा। इसके लिए प्रो. ब्रजेश रावत, डॉ. रूचिता शर्मा, प्रो. अर्चना सिंह, प्रो. युवराज सिंह, प्रो. देवेन्द्र कुमार और प्रो. राजेश जौहरी को कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। सभी कोऑर्डिनेटर की देखरेख में कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय का मूल्यांकन कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।