मातृ दिवस के उपलक्ष्य में छात्रों ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
Hapur News - फ़ोटो 200र को मातृ दिवस के उपलक्ष्य में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस दौरान माता के प्रति प्रेम और जी

डीएम पब्लिक स्कूल में बृहस्पतिवार को मातृ दिवस के उपलक्ष्य में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस दौरान माता के प्रति प्रेम और जीवन में उनके द्वारा बच्चों के लिए गए कार्यों के बारे में बताया। प्रधानाचार्या मंजू चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मां एक ऐसा शब्द है, जिसमें संपूर्ण सृष्टि की ममता, त्याग, प्रेम और बलिदान समाहित है। इसी मातृत्व की महानता को सम्मान देने और मां के प्रति अपने प्रेम और कृ कृतज्ञता को प्रकट करने के लिए हर साल मदर्स डे मनाया जाता है। यह दिन मां के प्रति हमारे प्रेम, सम्मान और समर्पण को व्यक्त करने का विशेष अवसर है।
विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र चौधरी ने मातृ दिवस के अवसर पर समस्त माताओं के प्रेम, बलिदान एवं त्याग को रेखांकित करते हुए कहा कि आज भी मां दुनिया का सबसे विश्वसनीय शब्द है। हम सभी को सदैव माता-पिताओं के प्रति समर्पण भाव रखना चाहिए। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य युधिष्ठिर यादव, योगेंद्र सिंह, अशोक चौधरी, ब्रज सिंह, ओमवीर सिंह, राहुल चौधरी, प्रांजल शर्मा, आंचल गुमान, तनीषा भड़ाना, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे। -------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।