फ्लैट में चल रही थी दारू पार्टी, विरोध पर मारपीट
धनबाद के नवाडीह में हरिओम टावर में एक बैचलर पार्टी के विरोध पर अपार्टमेंट वालों के साथ मारपीट हुई। युवकों ने फ्लैट ओनर का सिर फोड़ दिया। जब लोग जुटे, तो युवक भाग गए। बाद में अन्य लड़के लाठी-डंडों के...

धनबाद नवाडीह के फ्लैट में दारू पार्टी का विरोध करने पर अपार्टमेंट वालों से मारपीट की गई। घटना गुरुवार रात नौ बजे हरिओम टावर की है। नावाडीह श्रीराम कुंज में हरिओम टावर में भाड़े के फ्लैट में बैचलर पार्टी चल रही थी। अपार्टमेंट के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो युवक उनसे भिड़ गए। बात मारपीट तक पहुंच गई। युवकों ने अपार्टमेंट के एक फ्लैट ओनर अशोक सिंह का सिर फोड़ दिया। सूचना पाकर अपार्टमेंट के सभी लोग वहां जुट गए। भीड़ जुटती देख सभी युवक भाग गए, जबकि लोगों ने एक को पकड़ लिया। थोड़ी देर में बाइक से और लड़के आ धमके।
लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। इस बार आसपास मुहल्ले के लोग भी जुट गए और हंगामा मचा रहे युवकों की खूब खैर ली। मारपीट करने आए युवक बाइक छोड़ कर भाग निकले। सूचना पाकर धनबाद पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए युवक को हिरासत में ले लिया। कई बाइक जब्त की गई है। बताया जाता है कि सभी युवक भूली बस्ती के रहने वाले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।