Court Grants Bail to AAP Leader Mamoon Shah Khan BJP s Irshad Mahmood in 12-Year-Old Protest Case मामून शाह और इरशाद महमूद समेत तीन ने किया सरेंडर, जमानत, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCourt Grants Bail to AAP Leader Mamoon Shah Khan BJP s Irshad Mahmood in 12-Year-Old Protest Case

मामून शाह और इरशाद महमूद समेत तीन ने किया सरेंडर, जमानत

Rampur News - आम आदमी पार्टी के नेता मामून शाह खान, भाजपा नेता इरशाद महमूद और लकड़ी व्यापारी मुनन खान ने 12 साल पुराने मामले में कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। जमानत अर्जी दाखिल करने के बाद कोर्ट ने तीनों की जमानत मंजूर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 9 May 2025 05:00 AM
share Share
Follow Us on
मामून शाह और इरशाद महमूद समेत तीन ने किया सरेंडर, जमानत

नगर पालिका अध्यक्ष पति एवं आम आदमी पार्टी के नेता मामून शाह खा, भाजपा नेता इरशाद महमूद और लड़की व्यापारी मुनन खान ने कोर्ट में सरेंडर किया। साथ ही जमानत अर्जी दाखिल की। अदालत ने तीनों की जमानत मंजूर करते हुए रिहा कर दिया। मंडी समिति के सामने प्रदर्शन करने के 12 साल पुराने मामले में आम आदमी पार्टी के नेता मामून शाह खान, भाजपा नेता इरशाद महमूद, लकड़ी व्यापारी मुनन खान गुरुवार को कोर्ट पहुंचे और आत्मसमर्पण किया। साथ ही अपने अधिवक्ता ग़ुलाम मुस्तुफा खान, अतीक अत्तारी, काशिफ खान के माध्यम से जमानत प्रार्थना पत्र अदालत में प्रस्तुत किया। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद तीनों की जमानत याचिका मंजूर कर ली और उन्हें 20-20 हजार रुपये के मुचलके पर रिहा करने के आदेश दिए।

इसके बाद कोर्ट ने उन्हें रिहा कर दिया। वे तीनों बाहर आए तो समर्थकों ने स्वागत किया। इस मौके पर एजाज़ हुसैन खान एडवोकेट, सय्यद फैसल हसन, शेजी सैफी, रहमान अली अंसारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।