Dhanbad Municipal Corporation Invests 25 Crores to Improve Drainage System Ahead of Monsoon शहर 31 वार्डों में बनेंगे ड्रेन, जलजमाव से मिलेगी राहत, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Municipal Corporation Invests 25 Crores to Improve Drainage System Ahead of Monsoon

शहर 31 वार्डों में बनेंगे ड्रेन, जलजमाव से मिलेगी राहत

धनबाद नगर निगम ने मानसून से पहले ड्रेनेज सिस्टम में सुधार के लिए 31 वार्डों में 25 करोड़ रुपये खर्च करने का निर्णय लिया है। हर वार्ड में 50 लाख से डेढ़ करोड़ रुपये का खर्च होगा। विशेष फोकस नए मोहल्ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 9 May 2025 05:12 AM
share Share
Follow Us on
शहर 31 वार्डों में बनेंगे ड्रेन, जलजमाव से मिलेगी राहत

धनबाद, प्रमुख संवाददाता मानसून की दस्तक पर नगर निगम ने ड्रेनेज सिस्टम में सुधार को लेकर काम शुरू किया है। निगम के 31 वार्डों में लगभग 25 करोड़ खर्च कर ड्रेन बनाया जाएगा। लगभग हर वार्ड में 50 लाख से डेढ़ करोड़ रुपए ड्रेन निर्माण में खर्च किए जाएंगे। शहर के मोहल्ले में ड्रेनेज सिस्टम की कमी की खबरों को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने ने अपने बोले धनबाद के कई अंकों में प्रकाशित किया था। इसपर ही निगम ने संज्ञान लिया है। नगर निगम ने आठ लेन सड़क के किनारे नए मोहल्ले में ड्रेन बनाने पर विशेष फोकस किया है।

इसमें सुसनीलेवा हाड़ी बस्ती से रघु साव के घर से लेकर डीसी ऑफिस बउंड्री तक ड्रेन का निर्माण किया जाएगा। इस मद में 98 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं वार्ड नंबर 21 में धैया मध्य विद्यालय में जलजमाव की समस्या के निदान के लिए एक करोड़ 25 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं वार्ड नंबर 29 के बरमसिया तालाब से सुधीर कुमार के घर तक एक करोड़ 48 लाख खर्च कर ड्रेनेज सिस्टम को तैयार किया जाएगा। नया बाजार के भट्टा मोहल्ला में 38 लाख रुपए खर्च कर ड्रेन का निर्माण किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।