शूटर नंद कुमार ने मांगी पोस्टमार्टम की सीडी
झरिया के रंजय सिंह उर्फ रवि रंजन सिंह की हत्या के मामले में सुनवाई हुई। आरोपी नंद कुमार उर्फ मामा ने पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी की सीडी की कॉपी मांगी। कोर्ट ने अभियोजन को जवाब देने का निर्देश दिया।...

धनबाद, प्रतिनिधि झरिया के रंजय सिंह उर्फ रवि रंजन सिंह की हत्या के मामले में गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीसी अवस्थी की अदालत में सुनवाई हुई। मामले के कथित शूटर जेल में बंद नंद कुमार उर्फ मामा की ओर से आवेदन देकर उसके अधिवक्ता ने मृतक रंजय के पोस्टमार्टम के समय की गई वीडियोग्राफी की सीडी की कॉपी उपलब्ध कराने की प्रार्थना की गई। कोर्ट ने अभियोजन को इसका प्रतिउत्तर देने का निर्देश दिया। सुनवाई के दौरान आरा बेरथ निवासी नंद कुमार सिंह उर्फ बबलू उर्फ रूना सिंह उर्फ मामा को रांची की होटवार जेल से वीसीएस के माध्यम से पेश किया गया।
वहीं जमानत पर मुक्त हर्ष सिंह कोर्ट में हाजिर नहीं थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।