भारत-पाकिस्तान तनाव कम करें : जेडी वेंस
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भारत-पाकिस्तान के संघर्ष पर टिप्पणी करते हुए कहा कि दोनों देशों को तनाव कम करने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेरिका युद्ध में शामिल नहीं होगा, लेकिन कूटनीतिक...

वाशिंगटन, एजेंसियां। भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष और तनाव पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस टिप्पणी करते हुए कहा कि दोनों देशों को तनाव कम करने की दिशा में काम करना चाहिए। वेंस ने कहा, ‘हम जो कर सकते हैं वह यह है कि इन लोगों को थोड़ा तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश करें। लेकिन हम युद्ध में शामिल नहीं होने जा रहे हैं। इसमें हमारा कोई काम नहीं है। साथ ही मेरे बयान का अमेरिका की इसे नियंत्रित करने की क्षमता से कोई लेना-देना नहीं है। आप जानते हैं कि अमेरिका भारतीयों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता।
हम पाकिस्तानियों से हथियार डालने के लिए नहीं कह सकते। और इसलिए, हम कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से इस मामले को आगे बढ़ाते रहेंगे। हम आशा और अपेक्षा करते हैं कि यह एक व्यापक क्षेत्रीय युद्ध या भगवान न करे, परमाणु संघर्ष में नहीं बदलेगा। अभी, हमें नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।