Violence Against Village Secretary in Kandarai Investigation Launched पंचायत भवन में ग्रामसभा सचिव से मारपीट, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsViolence Against Village Secretary in Kandarai Investigation Launched

पंचायत भवन में ग्रामसभा सचिव से मारपीट

Gorakhpur News - हरनही के कंदराईं गांव के पंचायत भवन में ग्रामसभा सचिव अरविंद कुमार के साथ गांव के कुछ लोगों ने मारपीट की। सचिव से गोवंश से संबंधित बिना भरे प्रपत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाया गया। सचिव ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 9 May 2025 05:32 AM
share Share
Follow Us on
पंचायत भवन में ग्रामसभा सचिव से मारपीट

हरनही। खजनी थाना क्षेत्र के कंदराईं गांव में स्थित पंचायत भवन में बैठ कर विभागीय काम कर रहे ग्रामसभा सचिव के साथ गांव के लोगों ने मारपीट की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, पिपरौली ब्लॉक के ग्रामसभा कंदराईं गांव के सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि गुरुवार दोपहर 1.20 बजे गांव के पंचायत भवन में विभागीय काम कर रहे थे। इस बीच गांव के कुछ लोग आए और गोवंश से संबंधित बिना भरे हुए सादे प्रपत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए कहे। सचिव ने सादे प्रपत्र पर विवरण भर कर ले आने के लिए कहा तो सादे फार्म पर ही हस्ताक्षर करने के लिए अनावश्यक दबाव बनाने लगे।

सचिव ने बताया कि विरोध करने पर गाली गलौज करने लगे। मौके पर मौजूद लेखपाल रविन्द्र यादव और पंचायत सहायक शिखा सिंह के मना करने पर सभी को गालियां देते हुए सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए, कुर्सी उठा कर सचिव को मारा-पीटा और धमकी दी कि तुम्हें यहां काम नहीं करने दूंगा। निरीक्षक अर्चना सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।