Camera Snatched from Photographer During Wedding in Gulriha Police Investigate शादी से लौट रहे युवक का कैमरा छीनकर नकाबपोश फरार, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsCamera Snatched from Photographer During Wedding in Gulriha Police Investigate

शादी से लौट रहे युवक का कैमरा छीनकर नकाबपोश फरार

Gorakhpur News - गुलरिहा थाना क्षेत्र के हरसेवकपुर में शादी समारोह से लौटते समय एक युवक का कैमरा दो नकाबपोश बदमाशों ने छीन लिया। युवक, जो कि एक फोटोग्राफर है, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 9 May 2025 05:32 AM
share Share
Follow Us on
शादी से लौट रहे युवक का कैमरा छीनकर नकाबपोश फरार

गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के हरसेवकपुर नंबर दो में सोमवार की देर रात शादी समारोह से फोटो खींचकर लौट रहे युवक का कैमरा दो नकाबपोश बदमाश छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में परिचितों पर ही पुलिस को संदेह है, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं। जानकारी के मुताबिक, महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के अंकित गुप्ता ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह शादी विवाह में फोटो खींचते हैं। सोमवार की शाम शाहपुर के बिछिया में एक शादी समारोह में फोटो शूट करने गया था।

आरोप है रात करीब दो बजे अपने सहयोगी मुकेश के साथ बातचीत करते हुए बाइक से वापस घर जा रहा था। रास्ते में गुलरिहा क्षेत्र के हरसेवकपुर नंबर दो टोला नरिया के पास दो अज्ञात नकाबपोश युवक आए और बैग छीनकर भाग निकले। बैग में कैमरा, फ्लैश, दो लेंस, एलईडी, मेमोरी कार्ड समेत एक मोबाइल था। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में कुछ परिचितों पर भी संदेह है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी पुलिस जांच कर रही है। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।