पीटकर युवक की हत्या मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार
Gorakhpur News - बस्ती के जगदीशपुर में शराब की दुकान के पास पिता-पुत्र ने दुर्गेश पांडेय की पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर पिता रणंजय और पुत्र शिवम को गिरफ्तार कर लिया।...

बस्ती। कोतवाली थानाक्षेत्र के जगदीशपुर स्थित शराब की दुकान के पास हुई पिटाई व मौत के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया। हत्या का कारण शराब पीने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। कोतवाली थानाक्षेत्र स्थित महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज के पास जगदीशपुर गांव है। यहां पर देशी शराब की दुकान है। इसी दुकान पर दुर्गेश पांडेय निवासी जखनी और रणंजय त्रिपाठी निवासी लबनापार के बीच कहासुनी होने लगी। मामला इतना बढ़ा कि मारपीट में तब्दील हो गया। आरोप है कि इसी दौरान रणंजय त्रिपाठी ने फोन कर अपने पुत्र शिवम त्रिपाठी को भी मौके पर बुला लिया।
पिता-पुत्र मिलकर दुर्गेश पांडेय की पिटाई कर दी। घायल दुर्गेश पांडेय को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने पिता रणंजय व पुत्र शिवम के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया। कोतवाली पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।