अपहरण के आरोपी की हत्या में चार के खिलाफ एफआईआर
Bulandsehar News - औरंगाबाद थाना क्षेत्र में बीए की छात्रा के अपहरण मामले में नामजद आरोपी का शव फांसी पर मिला है। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और उन्हें हिरासत में लिया है। छात्रा का कोई सुराग नहीं...

औरंगाबाद थाना क्षेत्र से बीए की छात्रा के अपहरण के मामले में नामजद आरोपी का फांसी पर शव मिलने के मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। आठ दिन बाद भी छात्रा का कोई सुराग नहीं लग सका है। गत दो मई को एक गांव निवासी बीए की परीक्षा देने गई छात्रा संदिग्ध अवस्था में लापता हो गई थी। मामले में पीड़िता के पिता ने गांव के ही एक युवक को नामजद करते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
जब भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने जाती। तब-तब आरोपी घर से गायब मिलता। पुलिस आरोपी के घर तोड़फोड़ कर सात मई को आरोपी के थाने में हाजिर होने की बात परिजनों से कहकर आई थी। सात मई को गांव के जंगल में आरोपी अर्जुन की लाश लटकी मिली थी। परिजनों ने छात्रा पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया था। अब एएसपी रिजुल कुमार के हस्तक्षेप पर थाना पुलिस ने छात्रा के पिता और चाचा समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने इस सिलसिले में चारों आरोपियों को हिरासत में ले रखा है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। न तो पुलिस छात्रा को बरामद कर सकी है। कोट... मृतक के पिता की तहरीर पर लड़की के पिता समेत चार आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। घटना के खुलासे के लिए कई टीमों को लगाया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। -रिजुल कुमार, एएसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।