पाक से तनाव के बीच राजस्थान के चुरू में देश विरोधी पोस्ट; दबोचा गया आसिफ खान
राजस्थान के चुरू जिले में सोशल मीडिया पर कथित रूप से देश विरोधी पोस्ट करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम आसिफ खान है।

एक ओर जहां पूरा देश सेना के साथ है तो दूसरी तरफ कुछ कथित द्रोही भी सामने आए हैं। पाक से बढ़ते तनाव के बीच राजस्थान के चुरू में देश विरोधी पोस्ट करने वाले एक शख्स को दबोचा गया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि राजस्थान के चुरू जिले में सोशल मीडिया पर कथित रूप से देश विरोधी भड़काऊ पोस्ट करने के मामले में आसिफ खान नाम के शख्स को दबोचा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि चुरू जिले के सरदारशहर थानाक्षेत्र में पुलिस ने सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी भड़काऊ पोस्ट करने के मामले में बजरागसर के आसिफ खान (22) को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ‘साईबर डेस्क टीम’ भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के मद्देनजर सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर लगातार निगाह रख रही है। पुलिस ने लोगों से भड़काऊ पोस्ट करने से बचने को कहा है।
इसी छानबीन के दौरान संज्ञान में आया कि सरदारशहर का एक युवक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भड़काऊ वीडियो, फोटो लाइक, शेयर एवं पोस्ट कर रहा है। इस पर पुलिस टीम ने आरोपी शख्स का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस बीच पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर कोई भी भ्रामक, भड़काऊ, साम्प्रदायक सोहार्द्र बिगाड़ने वाली, देश विरोधी पोस्ट न करें।
गुजरात पुलिस ने भी एक सनकी पाकिस्तान समर्थक को गिरफ्तार किया है। आरोपी शाहिद ने पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो बनाकर पोस्ट किया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और शाहिद को सलाखों के पीछे भेज दिया। शाहिद वापी में एक सैलून में काम करता है। शाहिद ने एक वीडियो बनाया और वायरल करने की कोशिश की। इस वीडियो में वह कहता नजर आ रहा है कि पाकिस्तान भारत के जहाज डुबो देगा, इंशाअल्लाह।